श्री श्रीयादे माता मंदिर की 17 वि वर्षगांठ और प्रजापति समाज प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन आज
सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर निकली कलशयात्रा
हिन्द सागर,पाली: श्री श्रीयादे मंदिर प्रजापति सामाजिक विकास संस्थान व श्री श्रीयादे माता मंदिर नवपट्टी, मिल गेट ,पाली द्वारा 9 जून रविवार को श्री श्रीयादे मंदिर की 17 वि वर्षगांठ व प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर शनिवार 8 जून को महिलाओ ने कलशयात्रा निकाली| विवाह समिति के मीडिया प्रभारी अशोक राठोलिया मामावास ने बताया कि कलश यात्रा गणेश मंदिर नागा बाबा बगेची से शुरू होकर मिल गेट स्थित श्रीयादे मंदिर पर संपन्न हुई ,इस दौरान कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया| रात्रि में भजन संध्या आयोजित हुई|भजन संध्या में आगामी वर्षगांठ को लेकर बोलिया बोली गई| श्री श्रीयादे मंदिर प्रजापति सामाजिक संस्थान व श्री श्रीयादे मंदिर नवपट्टी,मिल गेट,पाली द्वारा आयोजित पाटोत्सव को लेकर आज सुबह 6 बजे हवन,बारात स्वागत,तोरण पूजन व पाणीग्रहण संस्कार होगा| इसके बाद महाप्रसादी,भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा,विदाई सांय 5 बजे होगी| इस मौके पर विवाह समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रांधना,मंदिर अध्यक्ष बस्तीमल ब्रांधना, पोतेदार(कोषाध्यक्ष) भैरूलाल हिकोडिया,विवाह समिति के सचिव गोरधन बेरा,उपाध्यक्ष बुद्धाराम कवाडिया,सह कोषाध्यक्ष भंवरलाल राठोलिया,सह सचिव हुकमीचंद कवाडिया, सदस्य तुलसीराम भड़कोलिया व मंदिर कमेटी के सरक्षक खीमाराम चंदवाड़िया,शंकरलाल मुलेरा,उपाध्यक्ष बगदाराम भड़कोलिया,उपाध्यक्ष विजयराज मुलेरा,सचिव जगदीश कवाडिया,सह कोषाध्यक्ष मनीष मेहरानिया,कोटवाल पेमाराम हाटवा,मंदिर मीडिया प्रभारी पुखराज सा,पुजारी भंवरलाल कपूपरा,मंदिर कमेटी सदस्य कन्हैयालाल ब्रांधना, विकास घोडेला, मल्लाराम ब्रांधना, युवा कार्यकर्ता नगराज मनोरिया,विवाह समिति के मूलाराम जलवानियां,राजेंद्र राठोलिया,मोहनलाल नगरिया,जोगाराम कवाडिया,मंगलाराम थांवलिया, बगदाराम कपूपरा,किशनलाल मुलेरा,मदनलाल चंदवाड़िया,घीसुलाल ब्रांधना,सोहनलाल बेरा,सुखलाल मुलेरा,सहित समस्त मंदिर व विवाह समिति,प्रजापति युवा मंडल मिल गेट पाली की कार्यकारिणी व प्रजापति महिला मंडल मिल गेट अध्यक्ष रेखा मुलेरा,रजनी हिकोडिया,संतोष चंदवाड़िया,शिल्पा लूनिया सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य व प्रजापति(कुम्हार) समाज बंधू आदि मौजूद थे।