फूलों की नगरी बेंगलुरु में शादी समारोह में शिरकत करेंगे हिंदुत्ववादी नेता डॉ.प्रवीण तोगड़िया

फूलों की नगरी बेंगलुरु में शादी समारोह में शिरकत करेंगे हिंदुत्ववादी नेता डॉ.प्रवीण तोगड़िया

भव्य स्वागत की तैयारी में जुटा टी. विजय कुमार रेड्डी परिवार

हिन्द सागर,सोमनाथ चौरसिया, बेंगलुरु: डॉ.प्रवीण तोगड़िया भारत के प्रसिद्ध कैंसर सर्जन और हिन्दू राष्ट्रवाद के प्रबल उद्घोषक हैं। वे विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं, वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष हैं। जो बेंगलुरु में अनेकों बार अपना दस्तक दे चुके हैं। जिनके कुशल मार्ग दर्शन और संचालन में देश के कोने-कोने में हिंदू धर्म सशक्तिकरण की ओर बढ़ चला है।
“हुड़ी जोड़ीदार” नाम से प्रख्यात रेड्डी घराने के टी.विजय कुमार रेड्डी के बड़े भ्राता टी.मुरलीधर रेड्डी के ज्येष्ठ पुत्र चि.साईं आदित्य रेड्डी बंधेंगे शादी के अटूट बंधन में, आयु कु.लेखा रेड्डी संग रचायेंगे शादी, दो दिलों के मिलन से बढ़ेगी रेड्डी परिवार की रौनक़। टी.विजय कुमार रेड्डी वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू हेल्प लाइन और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद् के अध्यक्ष भी हैं। जिन्होंने अपने जीवन काल में ही अपने ट्रस्ट एचटीआर फाउंडेशन के सहयोग से क़रीब 20 प्राचीन मंदिरों का जीर्णोंधार कर, अपने नाम का कीर्तिमान ही नहीं बल्कि उस स्थान के लोगों में हिंदू आस्था के प्रति जागृति भी पैदा किया है। रेड्डी घराने की यह शादी 26 फ़रवरी 2024, दिन सोमवार को दिन में ठीक 12:40 बजे से 12:55 बजे तक पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की रश्में नंदीश्वर मंदिर नंदी हिल में मनायी जायेगी। 15 मार्च 2024 को रिसेप्शन ( स्वागत समारोह एवं बहू भोज) का एक बड़ा आयोजन जयमहल के गेट नंबर 3 और 4 में रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस आयोजन में देश के कोने-कोने से कई जानी-मानी हस्तियाँ भी शिरकत करेंगी। हिन्द सागर समाचार पत्र कर्नाटक प्रदेश के उप-संपादक से एक मुलाक़ात में ये जानकारी दी गई। इस विशेष मुहूर्त पर डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया नव वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान कर, बेंगलुरु में कई हिंदुत्ववादी संगठनों से भी मुलाक़ात करेंगे और वर्तमान परिदृश्य का जायज़ा लेते हुए विशेष चर्चा भी करेंगे।