विजय सम्भव फाउंडेशन ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अयोजन किया

भूवि आमशा अपार्टमेंट में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अयोजन किया

हिन्द सागर, बेंगलुरू: मौजूदा समय के स्वास्थ्य से संबंधित चुनौतियों और सम्बन्धित परिदृश्य को देखते हुए विजय संभव फाऊंडेशन ने 17 फरवरी को भुवि आम्शा अपार्टमेंट पंथूर कादूबेसनहल्ली में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया, जिसमें आलोका विजन प्रोग्राम और कावेरी हॉस्पिटल सहयोग रहा। जहां पर सभी विशेषाधिकार (अंडरप्रिवलेज) प्राप्त लोग जैसे सफाई कर्मी, माली, सुरक्षा गार्ड और वहां के रेसिडेंस इत्यादि का नेत्र परीक्षण, रक्त परीक्षण, शुगर ,बीएमआई और बाकी परीक्षण निशुल्क किया गया। जिसमे करीब 100 लोगों ने अपना परीक्षण करवाया। इस इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में भूवी अपार्टमेंट के आशीष, मंजूनाथ और फाऊंडेशनकोर सदस्य विजय शंकर गुप्ता, दीपक गुप्ता,प्रीतम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विजय संभव फाऊंडेशन के अध्यक्ष डॉ रवि राजहंस ने कावेरी हॉस्पिटल और आलोका विजन प्रोग्राम का आभार व्यक्त करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की।