श्री प्रजापति 24 परगना बेंगलुरू का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया:

हिन्द सागर,रमेश कुमार, बेंगलुरू: श्री प्रजापति 24 परगना बेंगलुरू कर्नाटक का वार्षिकोत्सव महोत्सव भक्त शिरोमणी श्री श्रीयादे माताजी माही बीज महोत्सव पर दो दिवसीय महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। शनिवार रात्री भजन संध्या का आयोजन श्री महावीर गोशाला मैं हुआ भजन कलाकार जीतू बंजारा और अनदाराम प्रजापत ने गणेश वंदना से आगाज किया उसके बाद श्री श्रीयादे माताजी, रामदेव जी, के भजनों पर देर रात तक श्रद्धालू झूमते रहे। माही बीज महोत्सव उपलक्ष्य में बोलियों का समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रविवार आज सुबह 8 बजे श्री श्रीयादे माताजी की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का भोग लगाया। श्री श्रीयादे माताजी की पूजा-अर्चना लाभार्थियों परिवार द्वारा विधि विधान द्वारा कराया गया। पारम्परिक राजस्थानी वेषभूषा में महिला व पुरुषों की उपस्थिति से मैले जैसा माहौल का वातावरण बन गया। प्रजापत समाज की सभी संस्थाओं और बाहर से पधारे सभी संस्थाओं के पदाधिकारीओं का स्मृति चिन्ह, साफा, माला पहनाकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। बैंगलोर कर्नाटक कि सभी संस्थाओ ने बढ चढ कर भाग लिया महोत्सव को सफल बनाया। इसके साथ ही बाहर से पधारे सभी प्रजापत समाज के पदाधिकारीयो को सम्मानित किया गया। महोत्सव कार्यक्रम में सभी बोलियों के लाभार्थियों का स्मृति चिन्ह, माला, साफा, पहनाकर सम्मानित किया गया। कर्नाटक से अलग अलग शहरों से बड़ी संख्या लोग अपने परिवार के साथ इस वार्षिकोत्सव सम्मलेन में उपस्थित हुए महाप्रसादी का लाभ लिया। वार्षिकोत्सव पर साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों, महिलाओं, पुरुषों ने भाग लिया। कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।