हिन्द सागर, केशाराम भाणां प्रजापत, बेंगलुरू: श्री प्रजापति समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट बेंगलुरु साउथ की 13वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आज शनिवार सायंकाल 4:00 बजे से शुरू हुए भजन संध्या में भजन कलाकार सुरेश पारीक एवं राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार चेतन प्रजापति मादलिया द्वारा गणेश वंदना के साथ संत पधारो म्हारे देश हमारे घर माताजी आया मारे पावणा भजनों की प्रस्तुति दी। भीलवाड़ा से पधारी साध्वी गोपाल सरस्वतीजी के श्रीमुख से प्रवचनों की रस धारा के साथ समाज के प्रति बहुत गुणगान किया सभी माताओं बहिनों ने नाचते हुए आनन्द लिया। प्रजापत समाज की सभी संस्थाओं के अध्यक्ष पोतेदार का आगाज कर सम्मानित मंच पर स्वागत किया, 13वीं वर्षगांठ मैं बोलियों का समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। समाज के अध्यक्ष जीवाराम घोड़ेला, मांगीलाल कालबाल, केशाराम भाणां, सोहनलाल ब्रान्दणा, घेवरचन्द रेडवाल, धनराज मलेरा और सभी सदस्यों की मोजुदगी में मंन्च संचालन राजुराम बेतेडिया श्रवणकुमार रांवरीया ने किया।