अयोध्या से आए पवित्र अक्षत का घर घर जाकर वितरण किया

हिन्द सागर, बेंगलूरू: बेंगलुरू कोनेना अग्रहरा स्थित मुनेश्वर मंदिर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया। श्री रामजी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा मैं भक्तों को श्री राम जन्मोत्सव मनाने के लिए आमंत्रित किया। पीले चावल, पत्रिका और मंदिर प्रतिरूप चित्र का वितरण किया गया। पांच सौ सालों का संघर्ष हिन्दू समाज राम भक्तो को करना पडा, ना जाने कितनो ने बलिदान दिए तब जाकर आज ये भव्य अयोध्या में मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। इस अवसर पर राम भक्त नागराज, प्रकाश प्रजापत, रमेश कुमार, पूर्णिमा आदि मौजूद रहे।