श्री श्री यादे नवयुवक मंडल बैंगलुरू पूर्व का 12 वा दीपावली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया:

हिन्द सागर, बेंगलुरू: श्री श्री यादे नवयुवक मंडल बैंगलुरू पूर्व का 12 वा दीपावली स्नेह मिलन समारोह दिनाँक 25.12.2023 वार सोमवार को श्री महावीर गोशाला महादेव पूरा मैं सुबह 11 बजे श्री श्री यादे माताजी की तस्वीर की स्थापना कर पुजा अर्चना कर आरती के साथ प्रसादी का भोग लगाया गया। निःशुल्क हेल्थ शिविर में हेल्थ चेकअप और आंखों की जाँच की गई, हेल्थ चेकअप मैं बी पी, शुगर, ecg, फ्री टेस्ट किए गए जिसमे विजय सम्भव फाउंडेशन, कावेरी हॉस्पिटल का सहयोग रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। मैजिक शो में सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। मेधावी विद्यार्थियों 10 वी और 12 वी मैं 80% से ज्यादा मार्क्स लाने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कर्नाटक से पधारे सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों और निःशुल्क हेल्थ कैम्प के सहयोगी विजय सम्भव फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. रवि राजहंस और पूरी मेडिकल टीम का साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। श्री प्रजापत समाज ट्रस्ट बेंगलुरू पूर्व और श्री श्री यादे नवयुवक मंडल बैंगलुरू पूर्व के सभी सदस्य उपस्थित रहे।