हिन्द सागर, विजय शंकर गुप्ता, बेंगलुरू: विजय संभव फाऊंडेशन ने दिनाँक 9 दिसंबर को आरबीडी स्टील वाटर अपार्टमेंट हरलूर में ज्योती होप फाउंडेशन के साथ मिलकर आलोका विजन प्रोग्राम,कावेरी अस्पताल और एमपैथ लैब के सहयोग से एक वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अयोजन किया। जहां पर सभी विशेषाधिकार प्राप्त लोग जैसे सफाई कर्मी, माली, सुरक्षा गार्ड इत्यादि का नेत्र परीक्षण, रक्त परीक्षण, ईसीजी और बाकी परीक्षण निशुल्क किया गया। जिसमे करीब 100 लोगों ने अपना परीक्षण करवाया, और करीब 16 लोगों को पावर वाले चश्में की जरुरत पड़ी उन्हें चार दिन बाद फाउंडेशन द्वारा चश्मा उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में ज्योति होप फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति और गौतम राज का महत्वपूर्ण योगदान रहा इसके साथ ही विजय संभव फाऊंडेशन के विजय शंकर गुप्ता, भूवेश गुप्ता,चिन्ना, सुजीत कुमार साहू जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं का बहुत ही सुखद योगदान रहा। विजय संभव फाऊंडेशन के अध्यक्ष डॉ. रवि राजहंस ने कावेरी हॉस्पिटल, आलोका विजन प्रोग्राम और एम पैथ लैब का आभार व्यक्त करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की।