एमपी, राजस्थान और छतीसगढ़ की जीत से मिरा-भाईंदर भाजपा में जश्न का माहौल

हिन्द सागर, मीरा-भाईंदर: तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत से पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस दौरान मिरा-भाईंदर शहर में मा. आमदार नरेंद्र मेहता के नेतृत्व में एवं जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय पर ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। बता दें कि आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया गया जिसमें तीन राज्यों में भाजपा ने जीत हासिल की। इससे अब पार्टी में जश्न का माहौल है और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

इस मौके पर नरेंद्र मेहता ने राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के जनता-जनार्दन के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले यह परिणाम इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास देश के लोगों को रास आ रही है। विपक्ष को इस चुनाव परिणाम से सीख लेनी चाहिए कि जाति, धर्म एवं क्षेत्रवाद की राजनीति अब चलने वाला नहीं है। यह जीत जनता का मोदी जी के ऊपर विश्वास की जीत है। जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा ने कहा कि देश की जनता सिर्फ एक ही गारंटी को मानती है और जानती है, और वह है मोदी की गारंटी, देशभर में मोदी सरकार ने पिछड़ा, दलित, आदिवासी और गरीब परिवार के लिए जन कल्याण की योजनाओं को चलाकर सबों का दिल जीत लिया है। जिला उपाध्यक्ष सुनील केसरी ने कहा कि तीन राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन एवं प्रचंड जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास का प्रमाण है, नरेंद्र मोदी जी का विकास मॉडल एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर जनता का अटूट विश्वास और भरोसा कायम है। अगले साल लोकसभा चुनाव में केन्द्र मे और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। भाजपा की ऐतिहासिक जीत के जुलूस कार्यक्रम में पूर्व महापौर- डिंपल मेहता, पूर्व उप महापौर- हंसमुख गहलोत, जिला उपाध्यक्ष- जटाशंकर पांडे, सुनील केसरी, मधुसूदन पुरोहित, संजय थरथरे, दीपक सावंत, ज्ञानेंद्र सिंह, मनोज दुबे, प्रसाद सुर्वे महामंत्री- ध्रुव किशोर पाटिल, भारत बोहरा, वनिता बने, सचिव रमेश मिश्रा, सुरेश दुबे, युवा मोर्चा महामंत्री- रणवीर बाजपेई, रितेश शाह, महिला मोर्चा अध्यक्षा- अनिता पाटील, महामंत्री- राखी शेंदरे, सोशल मीडिया संयोजक- धीरज मिश्रा, पूर्व नगर सेवक, नगर सेविका सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।