9 दिसंबर को होगा 250 बेटियों का “कन्यादान”
हिन्द सागर, मीरा-भाईंदर: राईपुर धर्मलक्ष्मी जन सेवा ट्रस्ट द्वारा मुंबई के गोरेगांव में 9 दिसंबर को 250 बेटियों के कन्यादान का आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि राईपुर धर्मलक्ष्मी जनसेवा ट्रस्ट मीरा-भाईंदर की जानी मानी संस्था हैं, जिसने पिछले 6 वर्षों से मीरा- भाईंदर में सर्वजातीय सामूहिक विवाह के माध्यम से करीब 108 बेटियों का अब तक कन्यादान किया है। संस्था ने 5000 बेटियों का कन्यादान करने का संकल्प लिया है l इसी संकल्प के पूर्ति हेतु आने वाले 9 दिसंबर को संस्था द्वारा मुंबई के गोरेगांव, बांगुर नगर, लिंक रोड, गोकुल ग्राउंड में 250 बेटियों का विवाह करने का आयोजन किया गया है। संस्था इस विवाह के माध्यम से सभी समाज के गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद परिवार की बेटियों का विवाह बड़े ही धूमधाम से उनके रीति रिवाज से करवाती है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा कन्यादान अभियान को भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा और विवाह में फिजूल खर्ची जैसी कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए सामूहिक विवाह को समाधान के रूप में देखते हैं। संस्था आने वाले साल 2024 में इस अभियान को पूरे देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग गांव में आयोजित करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। संस्था द्वारा बेटियों की शादी में कई घरेलू उपयोगी सामान देकर विदा किया जाता है। जिसमें विशेषतः मंगलसूत्र, पायल, नाक का नथ, बिछिया, कपाट, मिक्सर, पंखा, कुकर, साड़ियां कई प्रकार के बर्तन व बहुत सारे उपहार दिए जाते हैं। संस्था की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कोमल अग्रवाल, कार्याध्यक्ष शीला शर्मा, महासचिव मनोज दुबे, महिला महासचिव राधा राजपुरोहित, निर्देशक मंडल अध्यक्ष दिनेश जानी, ट्रस्टी घनश्याम सिंह, जितेंद्र शर्मा ने कहा यह आयोजन किसी एक व्यक्ति विशेष के सहयोग से नहीं, बल्कि यह पूरी टीम मिलकर सुपर 30 सुपर लीडर एक्शन फोर्स और कन्यादान परिवार के कई सदस्यों तथा कई दानदाताओं द्वारा मिलकर इस कार्यक्रम को पूर्ण किया जाता हैं।
यह समारोह में 9 दिसंबर 2023 को शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा। इस कार्यक्रम में बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए स्थानीय सांसद गोपाल शेट्टी, विधायिका विद्या ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता/ठाणे जिला प्रभारी जयप्रकाश ठाकुर, डॉ योगेश दुबे, नितेश राणे, अभिजीत राणे, संदीप राणे, भवन निर्माता उमराव सिंह ओस्तवाल, उद्योगपति राजेंद्र मित्तल, गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव, प्रेम सागर गुप्ता, रवि गर्ग, नवल केसरिया, मोजेस चिनप्पा, मीरा भाईंदर विधायिका गीता जैन, नरेंद्र मेहता, विधायक प्रताप सरनाइक आदि प्रमुख गणमान्य उपस्थित हो रहे है।