हिन्द सागर, विजय शंकर गुप्ता, बेंगलुरू: विजय संभव फाउंडेशन (वीएसएफ), और नीड बेस इंडिया ब्रिगेड फाउंडेशन ने एक साथ मिलकर केएस राजकीय प्राथमिक विद्यालय व्हाइटफील्ड इमादहल्ली में नेत्र परीक्षण शिविर (आई कैंप) आयोजन किया। इस कैंप की पहल ब्रिगेड कैम्प गर्ल्स होम पर स्थित नीड बेस इंडिया के अनाथालय में हुआ, जहां अंठवान (58) बालिकाएं निवास करती हैं। आंखों के कैंप का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों का स्क्रीनिंग करना था उनमें जिन्हे पावर है उन जरूरतमंदो को चश्मा देना है। जिनमें 12 छात्रों को पहचाना गया कि उन्हें चश्मा की जरूरत है। वीएसएफ के चेयरमैन डॉ. रवि राजहंस ने इस कार्यक्रम की अगुआई की, इसके साथ ही आलोका विजन कार्यक्रम का इसमें महत्पूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत सिंह, सुजीत कुमार, चिन्ना विजय शंकर गुप्ता, भुवेश गुप्ता ,राजीव कुमार रंजन, जैसे समर्पित स्वयंसेवको ने सक्रिय भूमिका निभाया। नीड बेस इंडिया जो अपने बाल सेवा और विकास के पप्रतिबद्ध है। यह संस्थान गरीब बच्चों के लिए आहार, शिक्षा, और आश्रय प्रदान करता है। विजय संभव फाउंडेशन और नीड बेस इंडिया के बीच सहयोग एक सकारात्मक परिणाम के लिए सामूहिक प्रयास है। इसके साथ ही सभी बच्चों ने कैंप के सभी लोगों को हस्तनिर्मित धन्यवाद कार्डबोर्ड भी दिया, जिसमे उन्होंने सबके लिए आभार प्रकट करते हुए सत्यवचन लिखे हुए थे।