अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ (रजि.) बैंगलोर का अधिवेशन
मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाकर और खाकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाए
हिन्द सागर, राजूराम प्रजापति, बैंगलुरु: अखिल भारतीय कुम्भकार महासंघ (रजि.) का प्रान्तीय अधिवेशन होटल मोर्य मे रविवार को आयोजित हुआ। जिसमे अखिल भारतीय कुम्भकार महासंघ (रजि.) के राष्ट्रिय अध्यक्ष आर. बी . के. प्रजापती ने प्रजापत समाज के बैंगलोर कि दस संस्थाओ के पदाधिकारीयो को सम्बोधित कर संघ कि
गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। संघ मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार कामगारों के उत्थान और इस कला को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाइयों देने का काम लंबे समय से करता आया है। संगठन का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कामगारों तक पहुंच बनाकर केन्द्र और राज्य सरकारों के अधिन बोर्ड गठन कर माटी कला से जुडे लोगो को सब्सिडी और आर्थिक सहयोग कर उनके द्वारा बनाये गये उत्पाद को अन्तराष्ट्रीय बाजार मे पहुंच बनाकर बढावा देकर उनकी आय को बढाने का काम संगठन करता आया है। और आशा व्यक्त कि कि कुम्हार प्रजापत समाज के पुरे भारत वर्ष के दस करोड के लोगो को इसका फायदा मिले। संगठन प्रजापत समाज कि राजनीतिक भागीदारी तय करने के लिए विभिन्न पार्टियों से प्रजापत समाज के लिए टीकट की मांग भी करता आया है। और कर्नाटक सरकार से भी संपर्क कर माटीकला बोर्ड गठन कर प्रजापत समाज कि प्राथमिकता देकर वरियता देने का आश्वासन भी दिया। और प्रजापत समाज कि राजनीतिक जागरूकता भी होना जरुरी है। समय के साथ हमारा समाज राजनितिक रूप से भी आगे बढे। इस मौके पर बैंगलुरू प्रजापत समाज कि दस संस्थाओ के पदाधिकारी मौजूद रहे सभी संस्थाओं के द्वारा अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ (रजि.)के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. बी. के. प्रजापति, दत्ता कुमार राष्टीय चेयरमैन माटी कला विकास विभाग, नथमल नैशनल कोषाध्यक्ष, नागनाथ कुंम्भार उपाध्यक्ष, कज़ाकुट्टम सी. शशिकुमार, प्रदेश अध्यक्ष महासंघ केरल, सजीता महिला अध्यक्ष केरला, मनीषा महिला अध्यक्ष गोवा, सतीश अध्यक्ष गोवा, का बहुमान शाल और मैसुर पैठा (साफा) से किया गया। इस मौके पर बेंगलुरू कर्नाटक प्रजापत समाज के जीवाराम घोडेला, हरीराम बेतेडिया, मांगीलाल कालबाल, मललाराम पडाया, घेवरराम, राजूराम, मदनलाल कपूरपरा, कुननाराम साडीवाल, मदनलाल रावरीया, ओमप्रकाश, पुनाराम, श्रवण कुमार सांचोरा, हिरालाल, पुखराज, कैलाश, भीकाराम प्रजापत, पेमाराम, प्रमोद, जयराम भडकोलिया, मिश्रीलाल, रमेश कुमार, कानाराम, डायाराम, जगदीश कुमार, देवाराम, मोहनलाल मेडिकल, मदन लाल, पारसमल, रतन लाल, श्रवण कुमार अन्य संस्थाओ के पदाधिकारी मौजूद रहे। कर्नाटक प्रान्तीय अध्यक्ष गुलाबराम उठेलिया, युवा अध्यक्ष भुपेंद्र कुमार भदेरा ने सभी संस्थाओं से पधारे सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ (रजि.) मैं जुड़ने का आह्वान किया। अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ (रजि.)के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. बी. के. प्रजापति ने कर्नाटक कुलाला कुम्हार समाज से युवा शंकर शेट्टी को कर्नाटक राज्य पोलैटिकल विंग के अध्यक्ष, रमेश कुमार को राष्टीय मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।