अखिल भारतीय चौरसिया महासभा (को.)के नवीन कार्यकारिणी नें भव्य आयोजन से किया समाज का सम्मेलन”

अखिल भारतीय चौरसिया महासभा (को.) सत्र 2023-26 हेतु 29वें कार्यकारिणी का वाराणसी में हुआ सम्मेलन

”समाज के पुरोधाओं का हुआ आगमन”

हिन्द सागर, सोमनाथ चौरसिया, बेंगलुरु
भगवान शिव की पावन धरती काशी विश्वनाथ भगवान के पवित्र स्थल पर अखिल भारतीय चौरसिया महासभा (को.) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का बैठक “अमृत महोत्सव” के रूप में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजा रोहण से किया गया। जहां पर देश के विभिन्न प्रदेशों के महासभा, युवा महासभा, महिला सभा के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।
नवीन कार्यकारिणी के गठन के पश्चात 29वें कार्यकारिणी का बैठक प्रथम बैठक प्रदीप चौरसिया की अध्यक्षता में आहूत किया गया।
समाज के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए सुधीर चौरसिया और टी यन चौरसिया नें लोगों में जागृति लाने हेतु एक अनूठा संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुरूआत समाज के नन्हे -मुन्ने बच्चों द्वारा गणेश वंदना और द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों को अंग वस्त्र, मनोनयन पत्र एवं परिचय पत्र भी दिया गया । अखिल भारतीय चौरसिया महासभा कोलकाता का 29 वां राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक रामनगर स्थित एक होटल में संपन्न हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.बी.सी.एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने किया कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुधीर चौरसिया ने किया। बैठक में पूरे देश से लगभग 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दूसरे दिन राजनीतिक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न राजनीतिक दलों के वर्तमान विधायक, निवर्तमान मंत्री, विधायक, युवा नेता और वरिष्ठ नेता और राजनीतिज्ञ लोग उपास्थित होकर, समाज को राजनीति के क्षेत्र में भागीदारी को लेकर अपने विचार व्यक्त किया।
बैठक में मुख्य रूप से जगत किशोर चौरसिया, डॉ अजय चौरसिया, अशोक चौरसिया, सुधीर चौरसिया, मनोज , इशू चौरसिया, गौरव (विक्की ) चौरसिया, कर्नाटक प्रदेश के अध्यक्ष डॉ.रवि राजहंस, महा सचिव सोमनाथ चौरसिया, सुनील चौरसिया, नम्रता युवा अध्यक्ष नीतीश चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष विकास चौरसिया, राजेंद्र बनारसी, मंटू चौरसिया, राजेश महतो, शिवकुमार चौरसिया भोलू, रमेश चौरसिया कानपुर, दिलीप चौरसिया कोलकाता, रामाकांत चौरसिया, अनूप चौरसिया थे।
इस सम्मेलन में सिक्किम के निवर्तमान राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया का आशीर्वाद स्वरूप मार्गदर्शन और समाज के सुदृढ़ीकरण हेतु सुझाव भी प्राप्त हुआ।