हिन्द सागर, विजय शंकर गुप्ता, बेंगलुरू: विजय संभव फाऊंडेशन और अखिल भारतीय चौरसिया महासभा (एबीसीएम) के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को गुंजूर पाल्या के राजकीय विद्यालय में करीब एक सौ पच्चीस से अधिक बच्चों का निशुल्क दंत और नेत्र परीक्षण हुआ। जिन बच्चों को पावर वाले चश्में की जरूरत है उसे फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रणय द्विवेदी ने चेक अप के साथ साथ बच्चों को टूथ पेस्ट फ्री में वितरित किया।
इस स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. रवि राजहंस, सोनल कीर्ति, जितेंद्र, अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के सोमनाथ चौरसिया, धीरज, अनिल, दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रणय द्विवेदी और आलोका विजन और उनके टीम साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायणम्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विजय सम्भव फाउंडेशन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नियमित अपना उत्कृष्ट योगदान समाज को दे रहा है।