हिन्द सागर,बेंगलुरु:सनातन धर्म के अनुयायी एवं भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाले गुरुदेव महाराज का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया, सैकड़ों लोगों की उपस्थिति से शोभायमान हुआ पण्डाल। कल दिनांक 4 जुलाई 2023 को श्री बागेश्वर धाम सेवा समिति बेंगलुरु के जुझारू भक्तों नें मणिरत्न होटल में मनाया जन्मदिन,जिसमें सैकड़ों माताओं, बहनों एवं सम्मानित जनता जनार्दन नें दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया जन्म दिवस समारोह। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से किया गया, इसके पश्चात अखंड हनुमान चालीसा का पाठ अरविंद सारस्वत की अगुआई में पूरे सदन द्वारा किया गया। साथ ही साथ महिलाओं, और बच्चों में काफ़ी उत्साह था, क्योंकि जो काम हम टेलीविज़न पर देखते थे आज साक्षात अपने कर कमलों द्वारा गुरु के परम् भक्तों नें कर दिखाया। पूरे पण्डाल में माहौल भक्तिमय तब हुआ जब अभिषेक डूबे सम्राट नें अपने भजन का पिटारा खोला, सभी स्रोतागणों नें अपने गुरुजी के जन्मदिवस समारोह पर खूब थिरके,जिसमें संस्था के सबसे वरिष्ठ सुरेश मोदी भी कमर हिलाने से नहीं रुके।कार्यक्रम के दौरान सभी भक्तों ने स्वादिष्ट भोजन प्रसादी का भी लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का समापन बजरंग बली के आरती के साथ किया गया अध्यक्षीय भाषण समिति सबसे वरिष्ठ भक्त सुरेश मोदी नें सभी आयोजक कमेटी, उपस्थित जन समूह को धन्यवाद और आशीर्वचन दिया, और कहा कि गुरु के आशीर्वाद से यदि कहीं भी कथा का आयोजन होगा तो हमारी समिति गुरु जी की सेवा में सदैव तत्पर रहेगी।समापन भाषण और धन्यवाद प्रस्ताव सोमनाथ चौरसिया द्वारा किया गया, और कहा कि यदि एकजुटता और भाई-चारे का माहौल हम बनाकर कोई कार्य करें तो कुछ भी असंभव नहीं है। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों में जिन लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और तन-मन और धन से सहयोग किया। जिसमें सुरेश मोदी, मनोज पंडित, सोमनाथ चौरसिया, अरविंद सारस्वत, नारायण शर्मा, नारायण चौधरी, पवन शर्मा, जोगेंद्र सिंह, गणपत चौधरी, सन्नी राज, रामेश्वर जाट, अनिल कुमार, नीरज पाठक, भवरलाल एवं अन्य उपस्थित भक्तों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ।