हिन्द सागर,रमेश कुमार,बेंगलुरू: श्री कृष्णा गौसेवा आश्रम गोशाला होसूर भण्डे परिसर शेड नंबर 5 में गुरूपूर्णिमा महोत्सव गौ भक्तों द्वारा बड़ी धूम-धाम से मनाया। स्वामी पुखराज महाराज ने बताया की शनिवार रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायक राजस्थान से आए सुर लहरी लेहरूदास वैष्णव,जुगलकिशोर, राजू कुमावत मैसूर ,कैलाश पवांर, राघवनाथ लवेरा ने एक से बढ़कर एक राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया भजनों का दौर देर रात तक चला । सोमवार सुबह गो भक्त स्वामी पुखराज महाराज के प्रवचन से माहोल भक्तिमय बन गया। स्वामी पुखराज महाराज ने कहा की गुरू पूर्णिमा गुरूभक्तों का सबसे बड़ा पर्व है। इस दिन शिष्य अपने सद्गुरू के चरण कमलों की पूजा करके पूरे वर्षभर के पूर्णिमा व्रत का फल पा लेते है। इस अवसर पर शिष्यों ने स्वामी पुखराज महाराज के चरण अभिषेक कर उनका पूजन किया और आशिर्वाद प्राप्त किया। गुरूजनों का माला शाॅल ओढ़ाकर और श्रीफल देकर सम्मान भी किया गया। शिष्यों ने गुरू को प्रणाम कर उनके प्रति कृतज्ञता जताई। वही कई युवाओं ने आश्रम में गुरू बनाकर गुरू मंत्र भी लिया। अंत में आरती के उपरांत विशाल महाप्रसादी का आयोजन किया गया । महाप्रसादी के लाभार्थी नारायणलाल प्रतापराम सोलंकी परिवार मडीवाला एवं बाबूलाल, माणकचंद, दुर्गाराम लखाराम, टिलाराम, लक्ष्मणराम परिहार परिवार आनेकल रहे। इस कार्यक्रम में श्री मातेश्वरी भक्त मडंली के सभी कार्यकर्त्ताओं ने व्यवस्था में सहयोग दिया। मंच संचालन मोहन सीरवी ने किया।