हिन्द सागर, विजय शंकर गुप्ता, बेंगलुरू: समाज के पुनरुत्थान में विजय संभव फाउंडेशन अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। जो बच्चे आर्थिक रूप से असहाय हैं, जिस भी विद्यालय में बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, विजय संभव फाउंडेशन वहां पहुंचकर उन्हें ये सब चीजें मुहैया कराता है। संस्था के चेयरमैन डा रवि राजहंस के अथक परिश्रम और सामाजिक सूझ बुझ के कारण इस कड़ी मे फाउंडेशन ने काडूगोडी राजकीय विद्यालय में करीब 200 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया,जिसमे करीब 20 से ज्यादा बच्चों को चश्मे की जरूरत है (पावर कम) उन्हें निशुल्क चश्मा वितरण किया जायेगा। इस शिविर के सफल आयोजन में राजकीय के विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक मुनिराज और अध्यापको का महत्त्वपूर्ण भूमिका रही, विजय संभव फाउंडेशन और जन स्वयंसेवक संस्थान और आलोका विजन ने इस कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर सफल बनाया। इस मुहिम में प्रधानाध्यापक ने अपने उद्बोधन मे फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया। जैसा कि ज्ञातव्य है कि यह फाउंडेशन बेंगलुरु में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में फाउंडेशन के कोर सदस्य विजय शंकर गुप्ता,चिन्ना, निखिल और अक्षय, सुमनता और सआरबी ट्रस्ट के रामानजन्या एवं जन स्वयंसेवक संस्थान के नागेश का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।