विजय संभव फाउंडेशन ने आनेकल मण्डल के प्राथमिक विद्यालय में डेस्क बेंच वितरित किया

हिन्द सागर, विजय शंकर गुप्ता, बेंगलुरू: समाज के पुनरुत्थान में विजय संभव फाउंडेशन अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। जो बच्चे आर्थिक रूप से असहाय हैं, जिस भी विद्यालय में बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, विजय संभव फाउंडेशन वहां पहुंचकर उन्हें ये सब चीजें मुहैया कराता है, जैसे की बैठने के लिए डेस्क बेंच, शुद्ध जल के लिए वाटर फिल्टर लगाना, बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण और जरूरत मंद को चस्मा उपलब्ध कराना इत्यादि। संस्था के चेयरमैन डा.रवि राजहंस के अथक परिश्रम और सामाजिक पारदर्शिता और दूरदर्शिता के कारण इस कड़ी में अनेकल मंडल के राजीव गांधी नगर के गांव में एक प्राथमिक विद्यालय में 10 डेस्क बेंच और शिक्षकों के लिए 6 टेबल, वहां पर फाउंडेशन की तरफ से दिया गया। प्राथमिक विद्यालय में करीब 50 बच्चों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक वेंकटेश और अध्यापिका सरवस्ती का महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। फाउंडेशन के इस मुहिम में कार्ल जायस कंपनी ने अपने सीएसआर से यह डेस्क बेंच उपलब्ध कराया। प्रधानाध्यापक ने फाउंडेशन और कार्ल जायस कंपनी को अपने उद्बोधन में धन्यवाद ज्ञापित किया। जैसा कि ज्ञातव्य है कि यह फाउंडेशन बेंगलुरु में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में फाउंडेशन के कोर सदस्य जितेंद्र कुमार,चिन्ना और विजय शंकर का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।