आर श्री कुमावत समाज बैंगलोर (पूर्व) मारगुण्डहल्ली की नई कार्यकारिणी का गठन

हिन्द सागर, बेंगलुरू: आर श्री कुमावत समाज बैगलोर (पूर्व) मारगुण्डहल्ली आज दिनांक: 28-02-2023 को समाज भवन मे संत श्री 1008 पूखराज महाराज के सानिध्य मैं अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गोयल ओर सचिव सोहन कारिवाल के पुत्र यशवंत कारिवाल व पूर्व सचिव ओमप्रकाश ईटाङा की उपस्थिती मे मिटिंग रखी गयी। जिसमे नयी कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमे उपाध्यक्ष कन्हैयालाल मालिया, उपसचिव श्याम चान्दौरा व गोरधन बोङावड, कोषाध्यक्ष तेजाराम चान्दौरा, उपकोषाध्यक सुशील लारना मंत्री राजूराम मालीवाङ व प्रचार मंत्री राकेश गोयल ओर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अणदाराम बोङावङ सचिव मोतीलाल आइस उपाध्यक्ष देवाराम मावर सह सचिव भीकाराम रेणवाल ओर गैर मंडल के अध्यक्ष रमेश मोटावत और समाज के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।