देवासी समाज सर्जापुरा रोड का तीसरा महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया
हम सब एक हो:योगी लक्ष्मणनाथ
हिन्द सागर, हनुमान देवासी, बेंगलुरू: देवासी समाज सर्जापुरा रोड के बैनर तले महाशिवरात्रि का शानदार आयोजन हुआ। शनिवार शाम को महादेव पूजन के बाद गणेश आरती के साथ भजन संध्या शुरू हुई,
अर्धरात्रि में योगी लक्ष्मणनाथ के आगमन से भजन संध्या में चार चाँद लग गये गुरुदेव ने अपनी निर्मल वाणी से वातावरण आनंदमय हो गया। गुरुदेव योगी ने कहाँ हम सब एक हो, एकता में शक्ति है, देवासी समाज छोटी छोटी इकाइयों में बटा है पर अब समय की माँग है की हम सबका एक बड़ा स्नेह मिलन हो, जिसमें सारी संस्था शामिल हो फिर चाहे होली हो या दीपावली पर हो पर होना चाहिए। इस सम्मेलन में सभी समाज के लोग सम्मलित थे। अगली कड़ी में समाज के कोषाध्यक्ष द्वारा गत वर्षों का व्यय व अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद द्वारा धन्यवाद कहकर संबोधित किया।