गोविंदराजा नगर एम.सी. में निर्मित डॉ. बालगंगाधरनाथ स्वामीजी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण

हिन्द सागर, रमेश कुमार, बेंगलुरू: माननीय मुख्यमंत्री बसवराज एस. बोम्मई ने ग्रेटर बैंगलोर नगर निगम के गोविंदराजनगर विधानसभा क्षेत्र के एमसी बरंगे में निर्मित डॉ. बालगंगाधरनाथ स्वामीजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण समारोह किया। इस समय आदिचुंचनगिरी महासंस्थान मठ के अध्यक्ष परमपूज्य जगद्गुरु डॉ. सिद्धगंगा महासंस्थान मठ के अध्यक्ष निर्मलानंदनाथ महास्वामी, परम पावन सिद्धलिंग महास्वामी, गुरुगुंडा ब्रह्मेश्वर स्वामी मठ के अध्यक्ष परम पूज्य डॉ. नंजवदुता स्वामी, चंद्रशेखर स्वामी, विश्व ओक्कालिगा महासंस्थान मठ के अध्यक्ष, माननीय केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, माननीय आवास एवं आधारभूत संरचना विकास मंत्री वी. सोमन्ना, माननीय मंत्री आर. अशोक, के. गोपालैया, डॉ. क सुधाकर, माननीय विधान परिषद सदस्य ए. देवेगौड़ा, माननीय प्रशासक राकेश सिंह, माननीय मुख्य आयुक्त तुषार गिरि नाथ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति अधिकारी उपस्थित थे।