हिन्द सागर, राजूराम प्रजापति, बेंगलुरू:श्री प्रजापत समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट बेंगलुरू साउथ के कुंभ अभिषेक एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी २३ जनवरी २०२३ मे होगा। सामुहिक विवाह एवं कुंभ अभिषेक प्रजापत समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट बैंगलोर के श्रीं श्रीयादे माताजी मन्दिर कोतनुर धिन्ने के प्रतिष्ठापना के १२ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आगामी २३ जनवरी २०२३ को कुम्भ अभिषेक का आयोजन होने जा रहा। और इस शुभ अवसर पर प्रजापत समाज के सभी संस्थाओं ने मिलकर सामुहिक विवाह करने का निर्णय लिया। जिसकी तैयारी पिछले कुछ दिनों से जोर शोर से चल रही है। और आज समाज कि पत्रिका का विमोचन कर विभिन्न क्षेत्रों की संस्थाओं को देने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यो को लेकर सभी समाज बंधुओं कि विभिन्न समितियों का गठन किया गया। बैंगलोर प्रजापत समाज कि ९ संस्थाओं के साथ विस्तृत चर्चा कर सामुहिक विवाह को सफल बनाने और अपना अपना सहयोग देने का आह्वान संस्था प्रधान द्वारा किया गया। और समाज बंधुओ को पहली बार हो रहे सामुहिक विवाह आयोजन मे भाग लेकर विवाह योग्य वर वधु का पंजीकरण कर इस सामुहिक विवाह ऐतिहासिक आयोजन कि शोभा बढाने कि बात संस्था के अध्यक्ष जीवाराम घोडेला द्वारा कही गई, जिस पर समाज कि विभिन्न संस्था प्रधानों ने समर्थन किया। हरिराम बेतेडिया, जिवाराम घोडेला, मल्लाराम पढाया, मांगीलाल कालबाल,केशाराम भाणां,राजूराम बेतेडिया, श्रवण रावरिया,मदनलाल कपूरपुरा, कूनाराम, बकसाराम घोडावड,धनराज देवलिया, सरवनलाल सांचोरा, हिरालाल कवाडिया,मदनलाल रावरीया, पारस राम मोजूद रहे। विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारीगणो को आमंत्रण पत्रिका दि गई और राजस्थान कि संस्थाओ को आमन्त्रण देने के लिए एक समिति गठित कि गई हरीराम बेतेडीया जीवाराम घोडेला केशाराम भाणां मल्लाराम पडा़या कचरुलाल बेतेडीया मांगीलाल कालबाल को पत्रिका देकर रवाना किया।