श्री प्रजापति समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट साऊथ जिगनी आनैकल तालुक 9 वी संस्था का गठन कर नयी कार्यकरणी गठित की

श्री प्रजापति समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट साऊथ जिगनी आनैकल तालुक 9 वी संस्था का गठन कर नयी कार्यकरणी गठित की

कुम्हार प्रजापति को कुमावत मै शामिल करने का विरोध किया

हिन्द सागर,बेंगलुरू:जिगनी मै श्री प्रजापति समाज की 9 वी संस्था का गठन रविवार दिनांक:09-10-2022 को 9 वी संस्था श्री प्रजापति समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट साऊथ जिगनी आनैकल तालुक का नाम लोकार्पण कर कार्यकारिणी का गठन हुआ।माताओं बहनों ने नवरात्रि के माताजी के गीत गाए और बेंगलुरू से पधारे आठो संस्था का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया।और 9वीं संस्था की कार्यकरणी गठित की जिसमें प्रधान मल्लाराम एणीया,उपप्रधान रामकिशोर बैतैडीया अध्यक्ष भुराराम खरैडीया,उपाध्यक्ष मोहनलाल बैतैडीया,उपाध्यक्ष,रमैश कुमार मंडावरा,सचिव भागीरथ एणीया,उपसचिव श्रवण कुमार भरान्दणा,कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद भरान्दणा,उपकोषाध्यक्ष कालुराम दैवलिया,सुचना मंत्री रामचंद्र बैतैडीया,उपसुचना मंत्री रामलाल एणीया,सलाहकार सुखाराम,श्रवण कुमार रांवरीया,सुरैशकुमार,चैनाराम,लक्ष्मण कुमार चुने गए।मंच संचालन श्रवणकुमार रावरिया ने किया,सभी संस्था सै पधारे मैहमानो का स्वागत एवम् आभार प्रकट किया,सभी संस्थाओं के गणमान्य हरीराम बेतेडीया,केशाराम भाणां,कचरुलाल बेतेडीया,गोविन्दराम बाबरीया,सुरेश कुमार घोडेला,घेवरराम कुन्डलवाल,धर्माराम भाणां,मलाराम पड़ाया, सुरेश कवाडीया,रतनलाल,मदनलाल कपुरपरा,कानाराम मुलेरा,जगदीश राठोलीया,देवाराम,सुरेंद्र कुमार मेहराणीया देवरीया,मदनलाल मंडावरा,सुरेश कुमार घोडेला,पारसमल, अमराराम,धनराज मुलेरा,कुनाराम साडीवाल,धर्माराम, कानाराम बेतेडीया,श्रवणकुमार सांचोरा,नेमीचंद कुंडलवाल, पोकरराम घोडेला,वेनाराम,मोहनलाल,जीवाराम,
घिसूलाल,जगदीश,किशन लाल सोहनलाल ब्रान्दणा,पारसमल घोडेला,घेवर रेडवाल,उपस्थिति रहे। सभी ने श्रीमाताजी का प्रसाद ग्रहण किया और नयी कार्यकरणी को शुभ आशीर्वाद दिया राजस्थान में प्रजापत समाज का भू राजस्व रिकॉर्ड से नाम हटाने का सभी संस्थाओं ने विरोध प्रकट किया आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान होगा।