अखिल भारतीय बोंगिया समाज ने दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया
हिन्द सागर, विजय शंकर गुप्ता, बेंगलुरू: शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन, विजया दशमी और दशहरा के उपलक्ष्य पर दुर्गा विसर्जन का आयोजन अलसुरू लेक के पास किया गया, जिसका संचालन अखिल भारतीय बोंगिय समाज ने किया। अखिल भारतीय बोगियों समाज के चैयरमैन सौरव मुखर्जी, सचिव बबलू बनर्जी टीम ने दुर्गा विसर्जन से संबंधित सभी जरूरत की चीजों का प्रबंधन किया गया। जिसमे प्रसाद,पानी, स्वयंसेवक का भी प्रबंधन कराया गया। बोगियों समाज के सलाहकार और हिंद सागर मीडिया के सलाहकार, रविराजहंस और निशा चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष बोंगियोँ समाज, समरजीत बेरा आदि टीम ने सेवा दान किया,जिसमे लोगों को जल और प्रसाद (लड्डू) वितरण किया। दुर्गा विसर्जन (दशहरा) के इस महापर्व पर करीब पंद्रह हजार लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।इस आयोजन में भारतीय बोगियों समाज के सलाहकार अनुपम दास और सुजीत चक्रवर्ती योग टीचर विजय शंकर आदि उपस्थित रहे।