माँ दुर्गा ट्रस्ट बेंगलूरू इस वर्ष भी मनाएगा भव्य दुर्गा पूजा समारोह

माँ दुर्गा ट्रस्ट बेंगलूरू इस वर्ष भी मनाएगा भव्य दुर्गा पूजा समारोह

दुर्गा पूजा समारोह की सारी औपचारिकताएं हुई पूरी

हिन्द सागर,बेंगलूरू:बेंगलूरू के पावन धरती पर एक बार पुनः दुर्गा पूजा समारोह करने का संकल्प लेते हुए संस्था के लोगों ने बिगुल फूंका, और आयोजन की शुरुआत कर ली गई। कार्यक्रम को सही ढंग से करने हेतु एक बैठक आहूत किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोमनाथ चौरसिया (अध्यक्ष माँ दुर्गा ट्रस्ट) और टीम के अन्य भक्तगणों ने सालीट्यूड इंफ़्रा के दफ़्तर मारथहल्ली में उपस्थित होकर, भव्य दुर्गा पूजा समारोह मनाने का संकल्प लिया। इस ट्रस्ट का निर्माण वर्ष 2015 में विजय प्रकाश चौरसिया (मैनेजिंग डिरेक्टर) वी॰के॰सी॰ डेवलपर्स प्र.लि. के अगुआई में शुरू किया गया था, जो लगातार माँ भक्तों के एवं आम जन मानस के यथा शक्ति सहयोग से चला आ रहा है। विगत दो वर्षों (कोरोना काल) के दौरान पूजा स्थगित कर दिया गया था। परंतु इस बार संस्था के नौजवान साथी धीरज के अलख जगाते ही अन्य भक्तगण पूरे जोश में आकर संस्था के बड़ों लोगों का आशीर्वाद लेते हुए,बैठक आयोजित कर, भव्य दुर्गा पूजा समारोह करने का संकल्प ले लिया गया। बैठक में सालीट्यूड इंफ़्रा के मैनेजिंग डिरेक्टर एवं माँ दुर्गा ट्रस्ट के ट्रस्टी आदेश कुमार देशवाल, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पंकज, मुख्य आयोजक बबलू पोद्दार एवं दीपक चौरसिया, सह सचिव अनिल कुमार जी॰पी॰, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार मुख्य सलाहकार अनुज पंडित ईश्वर चंद चौरसिया (मामाजी) एवं बी प्रकाश चौरसिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजक लालजी शर्मा, ट्रस्टी उज्जवल त्रिवेदी,आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सुसज्जित तरीक़े से करने हेतु, माँ दुर्गा ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी रजनी चौरसिया, VKC डेवलपर्स के डिरेक्टर एवं माँ दुर्गा ट्रस्ट के संरक्षक विनोद कुमार ने सहयोग प्रदान करने का संकल्प लेते हुए स्व.विजय प्रकाश चौरसिया के सपने को जीवंत रखने का संकल्प दुहराया।
कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए संस्था के अध्यक्ष सोमनाथ चौरसिया ने बताया की इस वर्ष यह आयोजन मात्र पाँच दिन का किया जाएगा।दिनांक 01 अक्टूबर 2022 से शुरू होकर 05 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगा, जिसमें पारम्परिक तरीक़े से आदि शक्ति जगत जननी शेरावाली माता का पूजा-पाठ, प्रत्येक दिन भजन संध्या और 4 अक्टूबर 2022 को शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक मुंबई, बिहार, उत्तर प्रदेश एवं बेंगलूरू के कलाकारों द्वारा ऑर्कस्ट्रा का आयोजन किया जाएगा।माता जी की मूर्ति का विषर्जन 05 अक्टूबर शाम 05 बजे किया जाएगा।पूजा स्थल- पनथुर न्यू हरायज़ोन गुरुकुल स्कूल के बग़ल में काड़ूबिसनहल्ली के पास।