श्री प्रजापत समाज तुमकुर आठवीं संस्था का गठन कर नयी कार्यकरणी गठित की
हिन्द सागर,केशाराम भाणां, तुमकुर:श्री प्रजापत समाज की आठवी संस्था का गठन मंगलवार दिनांक: 27-09-2022 को तुमकूरू मैं नवरात्रि के अवसर पर आठवीं संस्था श्री प्रजापत समाज तुमकुर का गठन कर कार्यकारिणी का गठन हुआ।माताओं बहनों ने नवरात्रि के माताजी के गीत गाए और बेंगलुरू से पधारे सातों संस्था का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया।और आठवीं संस्था टुमकुर में ट्रस्ट बनाया गया।कार्यकरणी गठित की जिसमें अध्यक्ष:जगदीश राठोलीया,उपाध्यक्ष:जुमरलाल बाबरिया,सचिव:प्रभुराम रावरिया,व ओमप्रकाश कालबाल,उपसचिव:शेषाराम खाटोर,व धनाराम मूलेरा,कोषाध्यक्ष:देवाराम कालबाल,उप कोषाध्यक्ष:देवाराम मूलेरा,सूचनामंत्री:जगदीश कालबाल,व सुरेश बेहरा,व चंद्रशेखरज हाटवा,सलाहकार: शांतिलाल कालबाल,व घेवरचन्द कवाडिया चुने गए।सभी संस्थाओं के गणमान्य हरीराम बेतेडीया,जीवाराम घोडेला,केशाराम भाणां,कचरुलाल बेतेडीया,गोविन्दराम बाबरीया,सुरेश कुमार घोडेला,सुरेन्द्र कुमार मेराणिया,घेवरराम कुन्डलवाल, धर्माराम भाणां,मलाराम पड़ाया सुरेश कवाडीया,मदनलाल कपुरपरा,कानाराम मुलेरा,अमराराम,धनराज मुलेरा,कुनाराम साडीवाल,कानाराम बेतेडीया,श्रवणकुमार सांचोरा,शंकरलाल सिगोटीया,जीवाराम,घिसूलाल,जगदीश,किशन लाल सोहनलाल ब्रान्दणा,भुराराम खरेडीया,जीवाराम,पारसमल घोडेला,घेवर रेडवाल,उपस्थिति रहे। सभी ने श्रीमाताजी का प्रसाद ग्रहण किया और नयी कार्यकरणी को शुभ आशीर्वाद दिया।