हिन्द सागर, उत्तर प्रदेश: बरेली में तीन तलाक के बाद रुबीना खान ने हिंदू धर्म अपनाकर प्रेम पाल नाम के व्यक्ति से शादी की। रुबीना खान अब पुष्पा ने बताया, ‘उन्हें(पहले पति) मुझ पर शक था कि मैं किसी से बात करती हूं, मैंने उन्हें बताया कि मैं बात करती हूं पर मैंने प्रेम का नाम नहीं बताया।’
रुबीना खान उर्फ पुष्पा ने बताया कि इसके बाद हमारे बीच झगड़ा हुआ और उन्होंने(पहले पति) मुझे 3 बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। मैंने हिंदू धर्म अपनाया, मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मेरे पहले पति ने धमकी दी है कि मैं कहीं भी रहूंगी तो मुझे ढूंढकर मार देंगे। मैं पुलिस से सुरक्षा चाहती हूं।
दरअसल, शुक्रवार को अपना धर्म परिवर्तन कर रुबीना खान से बनी पुष्पा देवी नाम की महिला एक हिंदू युवक के साथ अग्नि को साक्षी मानकर विवाह के बंधन में बंध गई। इस दौरान हिंदू युवक ने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरों के बाद युवती के मांग में सिंदूर भरकर और गले में मंगलसूत्र पहनाकर उसे अपनी पत्नी स्वीकार किया है।
आपको बता दें कि अगस्तमुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने मंत्रोचार के साथ रुबीना से बनी पुष्पा देवी का प्रेमपाल के साथ विवाह संपन्न कराया। लेकिन इस बीच रुबीना द्वारा धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से शादी करने की जानकारी मिलने पर पूर्व शौहर ने आपत्ति जताई है। रुबीना से बनी पुष्पा का आरोप है कि हल्द्वानी निवासी उसके पूर्व शौहर शोएब ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। वहीं पुष्पा ने जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।