लायंस क्लब और सूर्योदय फाउंडेशन द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया

लायंस क्लब और सूर्योदय फाउंडेशन द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया

शिविर में 320 बच्चों की नेत्र-जांच की गई निशुल्क चश्मे भी प्रदान किए जाएंगे

हिन्द सागर,रवि राजहंस, बेंगलुरू: लायंस क्लब आफ बेंगलूरु सिटी आनंद और सूर्योदय फाउंडेशन (रजि) की ओर से शुक्रवार को सी बी भंडारी जैन हाईस्कूल एवं पी यू कालेज, किलारी रोड़ के छात्र छात्राओं के लिए ‘नेत्र जांच शिविर’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायन आकाश सुवर्णा, डीसी- विजन उपस्थित रहे। नेत्र जांच का कार्य ‘कार्ल जीस इंडिया- अलोहा विजन प्रोग्राम’ की टीम द्वारा किया गया। शिविर में 320 बच्चों की नेत्र-जांच की गई जिसमें से 42 बच्चों की नजर कमजोर पाई गई। जिनको जल्द ही निशुल्क चश्मे भी प्रदान किए जाएंगे।नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और बच्चों द्वारा गणेश वंदना से किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए लायंस क्लब आफ बेंगलूरु सिटी आनंद के अध्यक्ष डॉ सुनील तरुण ने अतिथियों का स्वागत किया और शिविर के आयोजन में स्कूल प्रबंधकों तथा अन्य सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर टैम्पल ट्रस्ट के सचिव कांतिलाल वोहरा ने स्कूल की शिक्षा व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। सूर्यादय फाउंडेशन के अध्यक्ष एच के जैन ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए हम हमेशा तैयार हैं। इस अवसर पर श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर टैम्पल ट्रस्ट के अध्यक्ष गौतम चंद सोलंकी,उपाध्यक्ष हेमराज जियानी,कोषाध्यक्ष शांतिलाल गादिया,उपसचिव ललित सिंघी और अन्य सभी सदस्य,श्री आदिनाथ जैन शिक्षण संघ (रजि) के सचिव नाहर मल मांडोत, कोषाध्यक्ष सुरेश फलामूथा, उपसचिव कमलेश वोहरा एवं अन्य सदस्य और शिक्षकगण, लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सुरेश धोका,प्रदीप कुमार,गोपीनाथ,उपाध्यक्ष कविता जैन और रानमल जैन एवं सूर्योदय फाउंडेशन (रजि) के सचिव विमल जैन और अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।