12 अगस्त तक नहीं चलेंगी सामान्य ट्रेनें

रेलवे ने सर्कुलर के द्वारा दी अहम जानकारी

चतुर्भुजा शिवसागर पाण्डेय
हिन्द सागर: कोरोना महामारी के आगाज पर ठप्प हुई मानव जीवन की सबसे जरुरतमंद संसाधन रेलगाड़ियों को सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर 12 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। 
भारत मे बढते कोरोना प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेलवे मंत्रालय ने फैसला किया है कि नियमित यात्री ट्रेन 12 अगस्त 2020 तक कोई भी रेगुलर पैसेंजर ट्रेन या मेल एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेंगी। विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिन यात्रियों ने रेगुलर ट्रेन सेवा के लिए 1 जून से 12 अगस्त तक का टिकट बुक करवाया है, उनके सभी टिकट कैंसिल कर दिए गए हैं। जिन यात्रियों ने इन तारीखों के दौरान का टिकट लिया है उनको रेलवे टिकट का पूरा दाम वापस करेगा.

पहले की तरह चलती रहेंगी स्पेशल ट्रेनें

इससे पहले 13 मई के अपने आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा था कि 30 जून तक रेग्लुलर ट्रेन की बुकिंग कैंसल की जा रही है, और इसमें यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा। अब नए आदेश मे पैसा वापसी की सुविधा भी 12 अगस्त तक कर दी गई है। इस दौरान 12 मई से चालू स्पेशल राजधानी ट्रेन और 1 जून से चालू स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी।