भोजपुरी के अश्लील गानों पर जमकर नाचे बच्चे, गुरु-शिष्य के रिश्ते को किया तार-तार

हिन्द सागर, अनूपपुर जिले में शिक्षक दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। लेकिन जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भोजपुरी और छत्तीसगढ़िया गाने पर छात्र और छात्राएं डांस कर रही हैं।

अश्लील गीतो पर छात्र-छात्राओं ने लगाए ठुमके

सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में कई तरह का कार्यक्रमों का आयोजन किया। जानकारी के मुताबिक शिक्षकों के सम्मान में जिले में कई जगहों पर सादगी के साथ छात्रों ने कार्यक्रमों का आयोजन किया। लेकिन इन सब के बीच जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत शासकीय स्तर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित हुए कार्यक्रम में अश्लील गीत पर छात्र-छात्राएं ठुमके लगाते नजर आए। अश्लील गीत पर छात्र-छात्राओं के ठुमके लगाने का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की लोग आलोचना भी कर रहे हैं और शिक्षक दिवस पर शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह के अश्लील भोजपुरी और छत्तीसगढ़िया गाने बजाए जाने की तीव्र निंदा कर रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन वायरल वीडियो के प्रति अनभिज्ञ

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अश्लील भोजपुरी और छत्तीसगढ़िया गाने पर छात्राओं और छात्रों का डांस वाले वायरल वीडियो को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी से जब पूछा गया तो उन्होंने वायरल वीडियो के प्रति अनभिज्ञता जताई है।

केक काटने के बाद अश्लील गाने पर डांस

जानकारी के अनुसार शिक्षक सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं शिक्षक दिवस कार्यक्रम में व्यस्त थे। शिक्षकों ने केक काटा इसके बाद विद्यालय के प्रांगण में अचानक डीजे बजने लगता है, जिसमें देशभक्ति गीतों की बजाय भोजपुरी और छत्तीसगढ़िया का अश्लील गाना बजने लगता है, जिस पर ग्राउंड में मौजूद छात्र-छात्राएं डांस करने लगती हैं। इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

क्या कहते हैं लोग ?

सोशल मीडिया पर जब लोगों ने 5 सितम्बर 2022 यानी शिक्षक दिवस पर सोशल मीडिया अश्लीलता फैला रहा है जिसको देखने के बाद कई लोगों में तो इसपर कार्यवाही करने के लिए प्रशासन से गुहार लगाने की राय भी दी है। वहीं कई ऐसे लोग हैं जो ये कह रहे हैं कि सालो से चले आ रहे गुरु और शिष्यों के रिश्तों का अपमान कर रहा है ये वीडियो हालांकि वीडियो में कई लड़के लड़कियां भी साथ नज़र आ रहे हैं।

शिष्य और गुरु के लिए खास माना गया शिक्षक दिवस

देश भर में 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया गया। शिक्षक दिवस को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है। टीचर्स डे के मौके पर स्कूल और कॉलेज में अलग-अलग प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। यह दिन शिष्य और गुरु के लिए खास माना गया है।