मलेशिया ओपन इंटरनेशनल तायक्वोंडो चैंपियनशिप 2022 निधिश्री ने जीता स्वर्ण पदक

मलेशिया ओपन इंटरनेशनल तायक्वोंडो चैंपियनशिप 2022 निधिश्री ने जीता स्वर्ण पदक

हिन्द सागर,मंजूनाथ,बंगारपेट:5वीं गेविन यूनिमैप मलेशिया ओपन इंटरनेशनल तायक्वोंडो चैंपियनशिप 2022 आयोजित दिनांक: 2-4 सितंबर 2022 स्थान:यूनिवर्सिटी मलेशिया पर्लिस मैं निधिश्री ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने देश का नाम रोशन किया।