दुदोड मे धूमधाम से निकली गुरुदेव प्रेमानंदजी महाराज की जुलुस यात्रा

दुदोड मे धूमधाम से निकली गुरुदेव प्रेमानंदजी महाराज की जुलुस यात्रा

हिन्द सागर,चेतन वैष्णव,पाली: मारवाड़ जंक्शन निकटवर्ती क्षेत्र गांव दुदोड मे गूंजे गुरुदेव श्री श्री १००८ प्रेमानंदजी महाराज के जयकारे ग्रामीणों ने बताया की पिछले 2 सालो से महामारी कोरोना की वजह से जुलुस यात्रा स्थगित की गई थी। ईस बार देर रात तक भजन संध्या चली गणपति वंदना प्रतापसिंह,गुरुदेव दया करके शैतानसिंह,कुनाराम गुरुदेव कहे सुन चेला,दिनेशदास लाल लंगोटो हाथ में घोटो,संदीप सेजू ने वारी जाऊ रे प्रस्तुति देकर कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी और सुबह ग्रामवासियो के द्वारा बड़ी धूमधाम से जुलुस यात्रा निकली जुलुस मे विभिन्न प्रकार की झांकीया थी। श्रीरामजी के परिवार की, शिवजी की, हनुमानजी की पुलिस की थी। जुलुस यात्रा मे सेकडो भगतगण विभिन्न क्षेत्रों से भी आये और भजन संध्या का लाभ उठाया।