उल्लासनगर मनपा द्वारा महापुरूषों के प्रतिमाओं की हो रही अनदेखी
हिन्द सागर, उल्लासनगर: उल्हासनगर के एक नंबर बस स्टाप चौक पर लगी दयानंद सरस्वती की प्रतिमा को देखकर ऐसा प्रतीत होता है की इस प्रतिमा को उल्लासनगर मुंसिपल कारपोरेशन ने वर्षों से अनदेखा कर रखा है।
क्योंकि प्रतिमा के बाहर लगी हुई कांच पर मोटी-मोटी धूल की परत जमी हुई है। साथ ही प्रतिमा के लिए बनाया गया चौक भी हर तरफ से टूट चुका है। गंदगी का आलम यह है कि कोई व्यक्ति चप्पल पहन कर भी चौक पर चढ़ने को राजी ना हो। प्रतिमा के चारों तरफ लगी नेम-प्लेट मार्वल भी टूट चुका है फिर भी मनपा प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।
चौक पर स्थित एक दुकान मालिक ने बताया कि इस चौक पर इस मुखर्जी को स्थापित किए लगभग बीस से पच्चीस साल हो गया। साल भर में एक बार मनपा के लोग आते हैं और साफ-सफाई करके चले जाते हैं। इस समय प्रतिमा की जैसी हालत है ऐसे में तो प्रतिमा लगाने वाले के द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती का अपमान ही किया जा रहा है।