संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक रायपुर में, भागवत और नड्डा लेंगें हिस्सा

हिन्द सागर, संवाददाता: आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 10 से 12 सितंबर के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगी। वर्ष में एक बार होने वाली इस महत्त्वपूर्ण बैठक में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, संघ के पांचों सह सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे।

भाजपा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष बैठक में हिस्सा लेंगे। संघ की यह बैठक उसके सभी अनुषांगिक संगठनों में बेहतर तारतम्य बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण मानी जाती है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से मिली सूचना के अनुसार रायपुर में होने वाली बैठक में भारतीय मजदूर संघ के हिरण्मय पांड्या और बी. सुरेंद्रन, विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार, मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आशीष चौहान और निधि त्रिपाठी, भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती के रामकृष्ण राव, जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति से शांताक्का, अन्नदानम सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम से रामचंद्र खराडी, अतुल जोग सहित कुल 36 संगठनों के प्रतिनिधि के रूप में प्रमुख पदाधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।