हिन्द सागर,केशाराम भाणां,बेंगलुरू:श्रीरामदेव यात्रा संघ चीकपेट बैगलोर से 20 वां संघ रेल द्बारा रुणिचा धाम रामदेवरा बाबा श्री रामदेवजी की समाधी दर्शन के लिए 221 सदस्यो के साथ बड़े बुजुर्ग बाल गोपाल सज्जन पुरुष एवं महिलाएं सहीत।श्री श्रीयादे माता मंदिर कॉटनपेट से श्री बाबा रामदेवजी की ध्वजा,बाबा का घोड़ा की पूजा-अर्चना करके 01-09-2022को बैंगलोर रेलगाड़ी से आबुरोड़ होकर अमुख दर्शनीय स्थलों के दर्शन करते हुए पोकरण से पैदल यात्रा करते हुए भादवि सुदी दशमी को रामदेवरा समाधी के दर्शन करेंगे। संघ के मुख्या गणेशराम प्रजापत, धर्माराम भाणां,श्रवणकुमार सांचोरा,सोहनलाल,रमेशकुमार हाटवा,तेजाराम,रमेश कुमार,सुरेन्द्र कुमार प्रजापत,कालूराम, बक्साराम राजोरा,देवाराम कवाडीया,रमेशकुमार बेतेडीया, गोविन्दराम माली,सोहनलाल,गोविन्दराम सहित सभी कार्यकर्ता और भक्तगण जय बाबा री जयकारा लगाते हुए हुये रवाना हुए।