कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शानदार समापन हुआ

कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शानदार समापन हुआ

हिन्द सागर, बेंगलुरू:बेंगलुरू प्रसिद्ध टेक्निकल फ़र्म “प्रकाश सेलुलर सर्विस एंड ट्रेनिंग सेंटर “द्वारा आयोजित स्मार्टफ़ोन और लैपटॉप ट्रेनिंग कार्यक्रम का आज दिनाँक 25 अगस्त को एक समापन समारोह के ज़रिए समापन किया।इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाज सेवी गौ भक्त महेन्द्र मुणोत के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुयी। प्रकाश सेलुलर सर्विस की स्थापना सन् 2000 में प्रकाश चंद सुथार (बिलाडा़ जोधपुर) के द्वारा इंदिरानगर बैंगलोर में की गई तथा आज यह स्मार्टफ़ोन और लैपटॉप (सर्विस और ट्रेनिंग) की दुनिया की चर्चित कंपनी बन चुकी है।22 साल के इस सुनहरे सफ़र में कंपनी ने 17000 से ज़्यादा लोगों को ट्रेनिंग देकर और उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देखा गया सपना (आत्मनिर्भर भारत) को साकार करने में योगदान दिया है।यहाँ से प्रशिक्षित टेक्नीशियन आज भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व (नेपाल,भूटान, बांग्लादेश,अफ़्रीका,आस्ट्रेलिया)में प्रकाश सेलुलर सर्विस का नाम रोशन कर रहे हैं।दीप प्रज्वलित करने के बाद मुख्य अतिथि महेन्द्र मुणोत द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में आत्मनिर्भरता का महत्व समझाया गया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।यह कार्यक्रम फ़र्म निदेशक प्रकाश चंद सुथार के निर्देशन में संपन्न हुआ इस दौरान उपस्थित राबिन,श्रीकर,रोहित,महेंद्र,दीपक,कैलाश, भूपेन्द्र,सुचित्रा,पूजा और अखिलेश आदि का सहयोग रहा ।