हिन्द सागर,गोविंद लाल प्रजापति,बेंगलुरू:श्री प्रजापत समाज बेंगलुरू नॉर्थ नयी संस्था का गठन किया गया।सर्व प्रथम श्री श्रीयादेमाँ की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प हार पहनाकर सर्व समिति से चुने गए (१) प्रधान:जीवाराम उटेलिया येलहंका न्यू टाउन (२) उप प्रधान:हीरा लाल रावरीया अमृतहल्ली(३)अध्यक्ष:पारसमल घोडेला सुल्तान पालियाँ हेब्बाल(४)उपाअध्यक्ष: लक्ष्मण रावरीया आवलहल्ली(५) सचिव:धर्माराम थावलीया हेगड़ेनगर(६) उपसचिव: पाँचाराम खोड़िया देवनहल्ली(७) कोषाअध्यक्ष:सम्पतराज हाटवा सारईपाल्या(८) उपकोषाअध्यक्ष: भवरलाल लुणीया के.जी. हल्ली(९) सूचना मंत्री:दिलीप कुमार गाडुणिया दोडभमसंद्रा(१०) उपसूचना मंत्री:चम्पालाल कवाड़िया बेलकेरे(११) सलाकार मंत्री:सुगनाराम जाजपरा दोडभमसंद्रा चुने गए। संस्था के सभी सदस्यों ने आशा व उम्मीद करते हैं कि नयी कार्यकारिणी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से समाज कल्याण की दिशा में काम करेंगी और समाज को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगे।संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।