खुश खबर: जल्द मिल सकता है कोरोना से निजात ?

खुश खबर: जल्द मिल सकता है कोरोना से निजात ?

चतुर्भुजा शिवसागर पाण्डेय
हिन्द सागर मुंबई। पीक पर पहुंची कोरोना के रपतार मे जिस तरह ब्रेक लगता दिख रहा है उससे तो यही प्रतीत होता है कि जल्द ही कोरोना से निजात मिल सकता है। क्योंकि जहाँ महाराष्ट्र मे कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 32 हजार के पार होने पर 65744 मरीज ठीक हुए तथा 6170 मरीजों की जान चली गयी वहीं पिछले 24 घंटे में धारावी में सिर्फ 12 मरीज मिले है। जिससे धारावी में मरीजों की कुल संख्या 2170 हो गई है। जबकि कुल 77 लोगों की मौत हो गई है। तथा 1057 लोग ठीक हो गए हैं। शनिवार को धारावी, दादर और माहिम में सिर्फ 34 मरीज मिले थे और रविवार को 62 मरीज मिले।

गौरतलब है कि मुम्बई उत्तर विभाग के धारावी, दादर और माहिम में धीरे धीरे मरीजों की संख्या कम हो रही है। धारावी में पिछले 20 दिन में सिर्फ 7 मरीजों की मौत हुई है। बीएमसी की ओर से धारावी परिसर में घर – घर जाकर लोगों की जांच और कोरोना स्वास्थ्य केंद्र में बड़े पैमाने पर लोगों के क्वारंटाइन कर ध्यान देने पर मरीजों की संख्या और मौतें कम हो रही है।

कोरोना मरीजों के गिरते आँकड़े
धारावी मे पिछले 24 घंटे में सिर्फ़ 12 नए मरीज मिले जबकि मरीजों की संख्या बढ़कर 2170 हो गई है। और 80 लोगों की मौत हो गई है। दादर में कुल 24 घंटे में 29 मरीज पाए गए हैं। जिससे कोरोना मरीजों की संख्या 662 हो गई है। इसमे सज 16 लोगों की मौत हुई है। और 270 लोग ठीक हुए हैं। माहिम में 21 मरीज पाए गए है। कुल मरीज 923 हैं। उसमें से 366 मरीज ठीक हुए हैं और 14 की मौत हुई है। शुक्रवार को 24 घंटे में धारावी, दादर और माहिम में कुल 62 मरीज मिले हैं। तीनों जगह पर कुल 3755 मरीज हैं। और कुल 1693 मरीज ठीक हुए हैं।
कोरोना मरीजों के गिरते आँकड़ों को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि शायद जल्द ही इस महामारी से दुनिया को कुछ राहत मिले।