हिन्द सागर भाईंदर। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के विकास को ध्यान मे रखते हुए जनजीवन को फिर से पटरी पर लाने की शुरुआत की है। जिसमें कई तरह छूट दी गई है। लोकल ट्रेनों को भी आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है। हालांकि कई और तरह की भी छूट दी गई है। इसी के साथ महाराष्ट्र सरकार ने सभी सोसाइटीयों से आव्हान किया है कि वह सभी घर काम करनेवाली नौकरानियों को सोसाइटी में प्रवेश दे। वही मीरा भायंदर मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने भी सोसाइटी से आग्रह किया है कि सोसाइटी चाहे तो वह नौकरानीयों का मेडिकल चेकअप करवा सकती है, (यह मेडिकल चेकअप सिर्फ स्वास्थ्य परीक्षण होगा ना कि कोरोना टेस्ट)
टेस्ट के बाद वह काम करने के लिए बाहर से आने वाली नौकरानीयों को ना रोके।
उनका कहना है कि कई इमारतों व सोसायटी में पति पत्नी दोनों काम करने के लिए जाते हैं तथा बहुत सारे घरों में सिर्फ बुजुर्ग लोग रहते हैं, इसलिए उनको किसी तरह की परेशानियों से बचाने के लिए सोसाइटीयों मे बाहर से आने वाली नौकरानी को ना रोके।