40 विधायको को जोड़ने की भाजपा कर रही कोशिश: दिलीप पांडेय
हर विधायक को 20 करोड़ रुपए का लालच देने का आरोप
हिन्द सागर, संवाददाता: दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्षी बीजेपी के बीच शराब पॉलिसी को लेकर चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच सियासी घमासान तेज हो गया. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश रच रही है.
इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के कई विधायकों के संपर्क में न होने की बात सामने आ रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उधर, सियासी घटनाक्रम को देखते हुए दिल्ली सीएम केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक बुलाई है.
ताज़ा मामले:
– केजरीवाल के आवास पर होने वाली बैठक में अब तक 50 आप विधायक पहुंच गए हैं.
– आप विधायक अतिशी मार्लेना ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. हमारे विधायकों को पैसे का ऑफर दिया जा रहा है और उन्हें धमकी दी जा रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम को भी धमकी दी गई है. यह पहली कोशिश नहीं है. इससे पहले भी बीजेपी ऑपरेशन लोटस की कोशिश कर चुकी है. लेकिन वे हमेशा विफल हुए हैं.
– केजरीवाल के आवास पर हो रही बैठक में पहुंचे तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडेय ने दावा किया है कि 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई. उन्होंने कहा कि ईडी इस मामले में जांच करे कि इन 40 विधायकों को तोड़ने के लिए 20 करोड़ के हिसाब से 800 करोड़ कहां से आए?
ध्यान भटकाने के लिए नौटंकी कर रही AAP- कपिल मिश्रा
मनीष सिसोदिया जी की चोरी पकड़ी गयी, अब ध्यान भटकाने के लिए AAP रोज़ नयी नौटंकी करती है
जिस सरकार के उपमुख्यमंत्री शराब माफिया के हाथों बिक चुके हो वहाँ MLA बिकने ख़रीदने की बातें सिर्फ़ तमाशा है
क्या सिसोदिया हिमाचल की जनता को बताएँगे वो शराब माफिया के हाथों कितने में बिके ? pic.twitter.com/68iz9Xc45G
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 25, 2022