हिन्द सागर, प्रमोद कुमार/ठाणे: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के निमित्त ठाणे महानगरपालिका परिवहन सेवा ने अभूतपूर्व निर्णय लिया है। जिसके तहत शहर के 75 साल के बुजुर्गों को टीएमटी बसों में मुफ्त प्रवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परिवहन समिति सभापति विलास जोशी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ठाणे मनपा परिवहन प्रशासन की भी इसे मंजूरी भी मिल गई है। मुक्त प्रवास सुविधा उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी मिली। इस प्रस्ताव को टीएमटी प्रशासन ने भी मंजूर कर लिया है। परिवहन व्यवस्थापक भालचंद्र बेहेर ने उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 75 साल के बुजुर्गों को टीएमटी बसों में मुफ्त प्रवास की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जानकारी देते हुए परिवहन समिति सभापती विलास जोशी ने कहा कि वैसे इसके पहले ही राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के निमित्त एसटी बसों में 75 साल के बुजुर्गों को मुफ्त प्रवाह सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। जोशी ने इस पहल के लिए सीएम शिंदे के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि आने वाले 15 दिनों के भीतर ठाणे शहर के 75 साल के बुजुर्गों को टीएमटी बसों में मुफ्त प्रवास की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए परिवहन प्रशासन की ओर से मुफ्त प्रवास परिचय पत्र निर्गत किए जाएंगे। 75 साल के बुजुर्गों को उम्र की प्रामाणिकता के लिए उन्हें अपना आधार कार्ड देना होगा। उन्होंने शहर के बुजुर्गों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ लें।