सेमरियावां-विकास के सेहुंडा में आयोजित कीवी.मिनरल वाटर कबड्डी टुर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को देर रात केएलडी.बस्ती एवं चोरहा के बीच खेला गया जिसमें केएलडी.बस्ती की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए चोरहा को 38-12 से मात दी।इससे पूर्व सेमीफाइल मैच का उद्घाटन सैथवलियां प्रधानपति मो.आसिफ द्वारा फीता काटकर किया तथा फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड 11 अब्दुल कलाम द्वारा फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।इस दौरान फाइनल मैच में केएलडी.की टीम ने हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना सम्पूर्ण समर्पण टीम के लिए किया जिससे टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की।वहीं इस दौरान चोरहा की टीम को द्वित्तीय स्थान प्राप्त हुआ।इस दौरान केएलडी.के खिलाड़ी प्रिंस कुमार को बेहतरीन खेल के मैन ऑफ द सीरीज के रूप में पुरूस्कार के साथ ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त बेस्ट कैचर का अवार्ड चोरहा के मो.शरीफ को दिया गया तथा बेस्ट रीडर का अवार्ड केएलडी.के दीपक को मिला।पुरूष्कार का वितरण कीवी.मिनरल वाटर के प्रबंध निदेशक मो.शमीम एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन खलीलाबाद के अध्यक्ष मो.अदनान द्वारा किया गया तथा खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की गई।
इस दौरान मुख्यरूप से कमेटी के अध्यक्ष मसरूर अहमद,मो.मोहसिन, उपाध्यक्ष मो.नदीम,मो.वसीम, कोषाध्यक्ष महताब आलम,अतीक अहमद,मंत्री मतीउल्लाह,वसीक अहमद,अब्दुर्रब,नसीर अहमद,अबुल बयान,मो.ओसामा,प्यंबर अली,आसमो.जमालुद्दीन समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।