हिन्द सागर, मीराभाईंदर: मीरा भाईंदर में ट्रैफिक विभाग द्वारा अनियमित व्यवस्था तथा लचर कार्यवाही के चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि शनिवार के दिन साईनाथ सेवा मंडल के गणपति आगमन पर गोडदेव नाके के चारों तरफ जाने वाला रास्ता घंटो तक बाधित रहा।
बताते चलें कि बीपी रोड पर एक तरफ तो दोनों साइड वन वे पार्किंग की व्यवस्था की गई है साथ ही इस रोड पर फेरी वालों की भरमार रहती है इन सबके बावजूद बीपी रोड पुराना इलाका होने कारण बहुत ही सकरा एरिया है। इस पर ट्रैफिक विभाग द्वारा बिना किसी सुनिश्चित व्यवस्था के ही गणपति आगमन की झांकी गुजारने पर आम जनता के लिए परेशानी का सबब पैदा कर रही है। झांकी निकलने पर रोड का आलम यह है कि घंटो तक लोग ट्रैफिक जाम का सामना करते रहे और यह ट्रैफिक जाम नवघर रोड, बीपी रोड तथा फाटक रोड पर जाने वाले सभी मार्गों को प्रभावित करता नजर आया। ट्रैफिक समस्या को लेकर बीपी रोड पर स्थित डिश कम्प्यूटर के मालिक बालेश्वर मिश्रा का कहना है की इन सकरी सड़कों पर दोनों साइड पार्किंग ब्यवस्था को मान्यता देना, ट्रैफिक समस्या के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं।
ट्रैफिक विभाग को होना पड़ेगा मुस्तैद
मीरा भाईंदर क्षेत्र की पुरानी विरासत के रूप में जाने जाने वाला इलाका बीपी रोड, नवघर रोड तथा भाईंदर पश्चिम में गणपति त्यौहार को लेकर ट्रैफिक विभाग को मुस्तैद होना पड़ेगा। क्योंकि यह इलाके ग्राम पंचायत की जमाने मे बने होने के कारण काफी सकरे व घनी आबादी वाले हैं, साथ ही इन इलाकों में अधिकांशतः इंडस्ट्रियल एरिया भी मौजूद है, जिसके कारण इन इलाकों में फेरी वालों की भरमार है।साथ ही रोड के दोनों साइड अनियमित तरीके से पार्किंग व्यवस्थाएं जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं।