राजस्थान विष्णु समाज ट्रस्ट ने 75 वा स्वतंत्र दिवस आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

राजस्थान विष्णु समाज ट्रस्ट ने 75 वा स्वतंत्र दिवस आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

हिन्द सागर,सुरेश कुमार,हासन:हासन राजस्थान विष्णु समाज ट्रस्ट ने बाबा रामदेव जी मंदिर के पास अध्यक्ष रूगाराम प्रजापत की अध्यक्षता में स्थानीय कॉरपोरेटर (काउंसलर)पुनीत कुमार की उपस्थिति में 75 वा स्वतंत्र दिवस आजादी का अमृत महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया।अध्यक्ष रूगाराम ने सभा को संबोधित करते हुए सबको आजादी का अमृत महोत्सव की बधाई दी और अभिवादन किया। विष्णु समाज ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पुरखाराम पटेल,ईश्वरलाल सेन,उकारराम देवासी,मांगीलाल राजपुरोहित,भंवरलाल सिरवी,नारायण लाल,प्रकाश माली,राजस्थान विष्णु समाज ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन सुरेश प्रजापत ने किया।