हिन्द सागर मीडिया परिवार के संरक्षक रवि राजहंस ने मनाया अपने पूज्य माता-पिता का जन्मदिन

हिन्द सागर/सोमनाथ चौरसिया/बेंगलूरू:बेंगलूरू के बोरिंग क्लब में माता-पिता का जन्मदिन एक साथ मनाना एक यज्ञ के समान होता है, जिसको बखूबी निभाते हुए रविराज हंस और उनके बड़े भ्राता राकेश रंजन,बहन रश्मि रंजन,बहू सोनल ने कर दिखाया।बड़ी संख्या में विभिन्न समाज और संगठन के लोगों, रिश्तेदारों और दोस्तों का पूरे दिन शुभकामना संदेश और आशीर्वाद लेने का सिलसिला चलता रहा, लोगों ने उपहार देकर लिया बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद, साथ ही लोगों ने फ़ोटो ग्राफ़ी भी कराया।माता-पिता से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं, उनके आत्मा से निकला हुआ हर शब्द आशीर्वाद स्वरूप होता है।जिनके बताये हुए रास्ते पर चलाकर आज जो कुछ हासिल हुआ है, आप दोनों के बदौलत मिला, जिसको मूर्त रूप देते हुए आज अपने माता-पिता का अवतरण दिवस मनाने का सौभाग्य मिला।उपरोक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए कवि सुनील तरुण ने माता-पिता और उपस्थित विश्व-बंधुत्व के लिए अपने मधुर शब्दों में कविता एवं गीत प्रस्तुत किया।साथ ही महफ़िल को सजाये रखते हुए फ़िज़ियोथेरपिस्ट डॉक्टर विमल पवार अपने मधुर गायन और प्रसिद्ध कवि सुनील तरुण नें अपने कविता “माँ” नामक शीर्षक से था लोगों का मन मोह लिया।उपस्थित लोगों नें गाना और स्वादिष्ट खाना का भी आनंद लिया। माता पिता के इस पर्व पर श्री कृष्णा गौ सेवा आश्रम के परम गौ भक्त स्वामी पुखराज महाराज भी उपस्थित रहे।
इस मौक़े पर कर्नाटका सरकार के सीन्यर अधिकारी IPS ऑफ़िसर अवम ADGP उमेश कुमार कुमार, हिंद सादर मीडिया समूह के सम्पादक, उप-सम्पादक, ब्यूरोचीफ़, अन्य पत्रकार साथी, भाजपा विविध भाषिक प्रकोष्ठ नॉर्थ और साउथ ज़ोन के पदाधिकारीगण, चौरसिया समाज के अध्यक्ष, संरक्षक, सचिव,जन सहयोग संगठन के अध्यक्ष, भोजपुरी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष, मिथिला समाज, सेवा ब्रिगेड के अध्यक्ष, प्रसिद्ध अंकशास्त्री गौतम आज़ाद, श्रेयस प्रॉपर्टीज़ के संदीप, मकोनिस कम्पनी के सीईओ कृष्णा, विधयाशिल्प यूनिवर्सिटी के रेजिस्ट्रार किरण, चौरसिया मैनर के समस्त पड़ोसीगण, ऐक्सिस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट, रिश्तेदार, और बड़ी संख्या में उनके यार-दोस्तों के साथ ही बड़े भाई के IBM मित्रगण लोग उपस्थित रहे।