तीन दिवसीय सुनील शर्मा नेशनल चैम्पियन्स कप क्रिकेट महाकुम्भ का भव्य समापन:

तीन दिवसीय सुनील शर्मा नेशनल चैम्पियन्स कप क्रिकेट महाकुम्भ का भव्य समापन:

खेलों से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है- सुनील शर्मा

हिन्द सागर,भूपेश कश्यप,बेंगलुरू:
शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज बेंगलुरु के तत्वावधान में शहर के कोर मंगला स्थित सेंट जोन्स खेल मैदान में तीन दिवसीय सुनील शर्मा राष्ट्रीय चैम्पियन्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार देर सायं भव्य समारोह पूर्वक हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी तेजराज शर्मा रहे। मुख्य अतिथि तेजराज शर्मा एवं इंद्रा शर्मा ने आयोजक सुनील शर्मा को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि समाज में ऐसे आयोजनों से आपसी संवाद एवं सौहार्द बढ़ता है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक आयोजक सुनील शर्मा ने अपने समापन संबोधन में देशभर से आये खिलाड़ियों को उनके तीन दिवसीय शानदार खेल प्रदर्शन, प्रेम और खेल भावना की सराहना करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। स्वस्थ जीवन में खेल की महत्ती आवश्यकता है। स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच बेंगलोर स्पार्टन्स और चेन्नई बी. के बीच खेला गया जिसमें बेंगलुरु स्पार्टन्स बीस रन से विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल शाकद्वीपीय राइजिंग स्टार बीकानेर और भास्कर द्वितीय रायपुर छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया जिसमें बीकानेर टीम छत्तीस रन से विजयी रही। जिस पर सबकी निगाहें टिकी थी फाइनल और अंतिम मैच पर बेंगलोर स्पार्टन्स और शाकद्वीपीय राइजिंग स्टार बीकानेर के बीच कड़े एवं रोमांचक मुकाबले के बीच खेला गया दोनों टीमों का खेल प्रदर्शन शानदार रहा। बीकानेर की टीम ने अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से बेंगलोर स्पार्टन्स को कड़ी शिकस्त देते हुए फाइनल मैच चार विकेट से जीतकर सुनील शर्मा नेशनल चैम्पियन्स कप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। मैन ऑफ द मैच अनिल सेवग बीकानेर रहे। उत्कृष्ट बल्लेबाज का खिताब सुमित किशोर शर्मा बेंगलोर ने जीता। उत्कृष्ट गेंदबाज एवं बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब जे.के. शर्मा बीकानेर ने जीता।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि तेजराज शर्मा, राष्ट्रीय प्रमुख सुनील शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर शर्मा का पाली से आये समाज बंधु बसंत शर्मा, पुष्करराज शर्मा, कमलेश शर्मा एवं अरुण शर्मा ने सभी का माला, साफा एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में भामाशाह सुनील शर्मा एवं धर्मपत्नी संतोष शर्मा एवं भाभी चंद्रा शर्मा द्वारा फाइनल मैच जीतने वाली बीकानेर की टीम को ट्रॉफी एवं आई टेन नियो कार की चाबी जय भास्कर के जयकारों एवं तालियों की गड़गड़ाहट के बीच भेंट की गयी वहीं उप विजेता रही बेंगलोर स्पार्टन्स की टीम को इक्यावन हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय खेल का आयोजन खेल विशेषज्ञ जितेंद्र शर्मा सेलम एवं प्रसन्न शर्मा हलसुरु के निर्देशन में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अशोक शर्मा, बाबूलाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, बसंत शर्मा, पुष्करराज शर्मा, राजेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा उर्फ गप्पू, प्रसन्न शर्मा, चेतन शर्मा, अनिल शर्मा, अविनाश शर्मा, प्रफुल शर्मा, विजयकुमार शर्मा, घनश्याम शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, भूपेश कश्यप, वीरेन्द्र शर्मा, महेंद्र शर्मा, जेठमल शर्मा, हुकमचंद शर्मा, रमेश शर्मा, हरीश शर्मा, सूरज शर्मा, अरुण शर्मा, किशोर एस. शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सी. पी. शर्मा सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे।