स्वामी पुखराज महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष् मै श्री कृष्णा गोसेवा आश्रम होसूर भण्डे रक्तदान शिविर आयोजित

हिंद सागर,
बेंगलुरु: होसूर भण्डे स्तिथ श्री कृष्णा गोसेवा आश्रम परिसर रविवार सुबह 9.30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है । ये रक्तदान शिविर का आयोजित श्री कृष्णा गौसेवा आश्रम के संस्थापंक स्वामी पुखराज महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आजोजन रखा गया । इस अवसर पर गौशाला परिसर में प्रसाद की व्यवस्था रखी गई है ।पुखराज महाराज ने बताया की हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान अवश्य करे