पीआरजे का उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि राजनैतिक सुधार- अनुज राही

सांसद विधायक निधि पर हो कठोर नियंत्रण: सुबाष शुक्ला

पूर्वांचल राज्य जनआंदोलन बंदरबाँट वाली हर उस योजना का विरोध करता है जो जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई को भ्रष्टाचार में पानी की तरह बहा कर लूट लेने के उद्देश्य से चलती है।: अनुज राही

यूपी में विधायक निधि 2 करोड़ से 5 करोड़ किये जाने का तब तक विरोध किया जाएगा ज़ब तक कि कोई एक ऐसा स्वतंत्र प्राधिकरण गठित न हो जाये, जो इस निधि के तहत कार्य करवाने की मोनिटरिंग करे।: सुबाष शुक्ला

हिन्द सागर, संवाददाता बस्ती: पुर्वांचल राज्य जनआंदोलन के गठन के बाद उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही “हिन्दुस्तानी” ने मिडिया को संवोधित करते हुए कहा की हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि राजनैतिक सुधार करना है।

एक वार्तालाप में पूर्वांचल राज्य जनआंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही हिन्दुस्तानी ने कहा कि पीआरजे का उद्देश्य राजनीति नहीं राजनैतिक सुधार है, हमारा उद्देश्य सत्ता को बदलना या बदलते रहना नहीं बल्कि सिस्टम को बदलना है, हमारा उद्देश्य सिस्टम को अचानक बदलने के चक्कर में ध्वस्त कर देना नहीं बल्कि सिस्टम को लगातार सुधारना है।

इसी बिषय पर बोलते हुए मुख्य राष्ट्रीय महासचिव ‘संगठन’ सुबाष शुक्ला ने कहा कि पूर्वांचल राज्य जनआंदोलन बंदरबाँट वाली हर उस योजना का विरोध करता है जो जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई को भ्रष्टाचार में पानी की तरह बहा कर लूट लेने के उद्देश्य से चलती है। उन्होंने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा की पीआरजे यूपी में विधायक निधि 2 करोड़ से 5 करोड़ किये जाने का तब तक विरोध करता है ज़ब तक कि कोई एक ऐसा स्वतंत्र प्राधिकरण गठित न हो जाये, जो इस निधि के तहत कार्य करवाने, उसकी मॉनिटरिंग करने, रिव्यु गुणवत्ता नियंत्रण आदि के लिए उत्तरदायी हो, सांसद विधायक केवल निधि के तहत योजना प्रस्तावित करने के ही अधिकारी हों न कि ठेकेदारों के साथ बंदरबाँट करने के भागीदार बने। उन्होंने ये भी कहा कि फिर भी एक जन प्रतिनिधि के क्षेत्र की जनता के प्रति छोटे छोटे उत्तरदायित्व और जनता की अपेक्षाएं भी बहुत होती हैं उनका भी ध्यान रख कर उनकी पूर्ति का तरीका भी सिस्टम में लाया जाना चाहिए, जिससे इनकी पूर्ति के लिए किसी जन प्रतिनिधि को भ्रष्टाचार का साहरा न लेना पड़े।