खेड़ा महाराजपुरा संत बुधजी महाराज रतना माई मंदिर एक युग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया

*खेड़ा महाराजपुरा संत बुधजी महाराज रतना माई मंदिर एक युग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया*

*बच्चों को संस्कारवान बनाइए स्मार्ट नहीं:–संत गोविंद वल्लभ*

*शिक्षा और एकता से आगे बढ़ेगा समाज:–विधायक गहलोत*

*कलश यात्रा में उमड़ी महिलाएं*

हिन्द सागर,राजूराम प्रजापति,जैतारण:खेड़ा महाराजपुरा श्री1008 संत शिरोमणी बुधजी महाराज एवं माता रतनामाई का मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 12 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में खेड़ा महाराजपुरा में 16 खेड़ा प्रजापत समाज द्वारा भव्य महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया भव्य महोत्सव कार्यक्रम में बुधवार को मंदिर प्रांगण में भजन कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई पूरा मंदिर भक्तिमय हो गया। मंदिर को भव्य रोशनी से सजाया गया और भजन कलाकारों की गंगा के साथ-साथ प्रजापत समाज द्वारा रात भर चली बोलियो की गंगा बही प्रजापत समाज के लोगों द्वारा एक से बढ़कर एक बोलिए लगाई गई जिसमें बुद्धजी महाराज प्रजापत समाज छात्रावास विकास संस्थान तालकिया रोड जैतारण द्वारा प्रस्तावित छात्रावास भवन निर्माण हेतु आज तक 1 करोड़ 25 लाख रुपये तक को बोलिया लगी वही रात भर भजन कलाकारों के साथ साथ समाज द्वारा बोलिया बोली गई वही गुरुवार को सुबह कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए नाचती गाती हुई गाजे बाजे के साथ मंदिर पहुंची जहां पर महाआरती और ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ।उसके पश्चात महायज्ञ का कार्यक्रम मंदिर में समाज के लोगों द्वारा यज्ञ में आहुति दी गई और यज्ञ आहुति के बाद भामाशाहो का 16 खेड़ा प्रजापत समाज के द्वारा भामाशाहो का माला साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मंदिर व छात्रावास भवन निर्माण के 151 भामाशाहो का स्वागत किया वही बाहर से आए हुए मुख्य मेहमानों का माला साफ पहनाकर स्वागत किया और गादीपति धाम नंदनवन राजपुरा के संत गोविंद वल्लभ का स्वागत किया स्वागत के पश्चात गादीपति धाम नंदनवन राजपुरा के संत गोविंद वल्लभ ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही विवेक और संस्कार दीजिए बच्चों को घर के संस्कार मिलेंगे तो ही बच्चा बड़ा होकर समाज को संस्कार के आधार पर आगे ले जाएगा फिर धर्म के आधार पर ही समाज संगठित होगा वही कहा कि समाज को भारतीय संस्कृति से जोड़कर रखें मनुष्य का शरीर बड़े भाग्य से मिलता है समाज को उन्नति के शिखर पर ले जाए समाज के बालक बालिकाओं को बाहर की शिक्षा के साथ-साथ घर के संस्कार भी दे रहे हैं।इस मौके पर मंच को संबोधित करते हुए विधायक अविनाश गहलोत ने कहा कि समाज के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी है इससे समाज में एकता और संगठन का विकास होता है समाज गंगा की तरह है और सभी के एक होने से समाज में सामाजिक समरसता का विकास होगा। समाज के बिना हम सब अधूरे हैं। संगठित समाज ही विकास की धारा में आगे बढ़ता है समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है पंचायत समिति अध्यक्ष आशा कुमावत ने कहा बेटी की शिक्षा में परिवार और देश की तरक्की छिपी होती है शिक्षा की ज्योति से जीवन के अंधेरे से छुटकारा मिलता है इसलिए बेटियों को शिक्षित होना चाहिए। कई बाधा आए लेकिन रुकना नहीं हैं। ऐसी साहसी बेटियां ही समाज को आगे बढ़ाने का काम कर सकतीं हैं वहीं कई समाज के वक्ताओं ने मंच को संबोधित किया और प्रजापत समाज की विधायक के सामने मुख्य मांगे रखी जो विधायक अविनाश गहलोत ने पूरी करने का आश्वासन दिया इसी मौके पर प्रधान मेघाराम सोलंकी,रायपुर प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह चौहान,भाजपा,अध्यक्ष सुनील प्रजापति,एडवोकेट तुलसाराम, अरविंद पटेल,राजेश प्रजापत,पार्षद प्रेमचद जोशी, सुरेश, सीओ रिटायर संपर्क,पाटन सरपंच बाबू सिंह,बगदाराम बेतेड़िया बांजाकुडी,जंवरीलाल प्रजापत बांजाकुडी,अध्यक्ष जवरीलाल खिनावडी,कोषाध्यक्ष गोपाल कालबाल लासनी,सचिव जवरीलाल बांजाकुडी,दुदाराम फूलमाल,मांगीलाल कालबाल,सुरेन्द्र मेराणिया,कचरूलाल घोडावड,बाबुलाली घोडावड,एडवोकेट सुनिल जैतारन, घेवरराम बेतेडिया बांजाकुडी,मदनलाल गरनिया,खिंयाराम ठाकरवास बांजाकुडी,सोनाराम मोहराई,मंगलाराम कालबाल लासनी,जीवाराम घोडेला केलवाद,भंवरलाल ग्याससहित प्रजापत समाज 16 खेड़ा ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया।