जहाँ मिला वहाँ छोडा, जहाँ नहीं मिला वहाँ तोडा

दो ओर्केस्ट्रा बार और एक लॉजिंग बोर्डिंग को तोडा पर लाजबाब होटल की जगह अवैध बने बार एण्ड रेस्टोरेंट को छोडा

हिन्द सागर मीरा-भाईंदर: मीरा भाईंदर महानगरपालिका के अतिक्रमण विभाग पर एक मुहावरा आजकल बड़ा सटीक बैठता है-
“अंधा बांटे रेवड़ी, घर घराना खाए”
आजकल मीरा भाईंदर मनपा का अतिक्रमण विभाग उन लोगों पर चुन चुन कर कार्यवाही कर रहा है, शायद वहाँ से कुछ मिला न हो, पर वहींं मनपा की आंखों के सामने प्रभाग क्रमांक 6 के अंतर्गत काशीमीरा से दहिसर चेक नाका की तरफ जाने वाले हाइवे से सटे सर्विस रोड पर सम्राट होटल के बगल में 9 फीट ऊंची लाजवाब होटल के खंडहर पर दुरुस्ती परवानगी के नाम पर किए जा रहे अवैध बार एंड रेस्टोरेंट पर कार्यवाही नहीं किया जा रहा है, शायद हो सकता है वहां से कुछ मिला हो।

इसी तरह मोतियाबिंद से ग्रस्त मनपा का अतिक्रमण विभाग काशीमीरा क्षेत्र में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे से सटे मीरा गांवठण क्षेत्र में दो ओर्केस्ट्रा बार, रॉकस्टार ऑर्केस्ट्रा डांस बार और मैडनेस ऑर्केस्ट्रा डांस बार तथा एक मंजिली लॉजिंग बोर्डिंग पर तोड़ू कार्यवाई कर ध्वस्त कर दिया। हाल ही मे शहर की गरिमा व अस्मित्ता की चिंता करने वाले नेता शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक व गीता जैन ने मीरा भाईंदर शहर की छबि खराब करने वाले अवैध बीयर बारो और लॉजिंग बोर्डिंग पर कार्रवाई करने की मांग मनपा आयुक्त दिलीप ढोले और एमबीवीवी पुलिस आयुक्त सदानन्द दांते से की थी।

खास बात तो यह है की इस कार्यवाई में वही लोग सामिल थे जो लाजवाब होटल के खंडहर पर दुरुस्ती परवानगी के नाम पर किए जा रहे अवैध बार एंड रेस्टोरेंट निर्माण के जिम्मेदार हैं।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीराभाईंदर मे चल रहे सभी अवैध बाँधकामो की लगाम अतिक्रमण उपायुक्त मारुती गायकवाड़ के हाथो में है। इस समय मीराभाईंदर के सभी भूमाफिया सीधे मारुती गायकवाड़ के संपर्क मे रहकर शहर का सत्यानाश करने मे लगे हुए हैं। ऐसे मे मीराभाईंदर शहर मे बैठे मनपा आयुक्त दिलीप ढोले तथा पुलिस आयुक्त सदानंद दांते इस अवैध बार पर कार्यवाई करने मे निष्क्रिय दिखाई पड रहे हैं।

इस अवैध बाँधकाम के किए जाने के बाद से ही हिन्द सागर समाचार पत्र पूरी जिम्मेदारी से इस प्रकरण को लगातार प्रकाशित कर रहा है। अब देखना यह है कि मीराभाईंदर शहर मे बैठे दोनो आयुक्त इसका संज्ञान कब लेते हैं।